- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अतिवृष्टि के बाद भी उमस बरकरार
मौसम: अतिवृष्टि के बाद भी उमस बरकरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । अतिवृष्टि होने के बाद भी लोग उमस से परेशान रहे। दिन भर चिपचिपाहट का एहसास होता रहा। बारिश पर ब्रेक लगते ही तापमान में इजाफा हो गया है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है, लेकिन उसम से छुटकारा मिलना मुश्किल है। स्थानीय स्तर पर होने वाले मौसमी परिवर्तन से जिले में कुछ जगह बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान में शीघ्र ही कमी आने की उम्मीद नहीं है। उमस परेशान करती रहेगी। भारी बारिश होने के बावजूद जमीन के भीतर की तपन खत्म नहीं हुई है। सीमेंट की सड़कों का जाल बिछा होने से बारिश का पानी जमीन में रिस नहीं रहा।
Created On :   3 Oct 2023 11:38 AM IST