- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पीओपी की 35 मूर्तियां जब्त ,...
कार्रवाई: पीओपी की 35 मूर्तियां जब्त , जुर्माना वसूला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पीओपी मूर्तियों पर पाबंदी लगाने के प्रशासन के प्रयासों पर पानी फिर गया। बाहर से शहर में लाई जाने वाली मूर्तियों की खेप रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का दावा प्रशासन ने किया था, लेकिन गत 10 दिन में हजारों मूर्तियां जब्त होने से मनपा के इस दावे की पोल खुल गई है। गणेश मूर्ति स्थापना के दिन भी 35 मूर्तियां जब्त की गईं। 6 मूर्ति विक्रेताओं पर कार्रवाई कर 60 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
मूर्ति बिक्री केंद्रों में चलाया तलाशी अभियान : मनपा के खोजी दस्ते ने शहर में विविध मूर्ति बिक्री केंद्रों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गोकुलपेठ बाजार परिसर में मे. शाहू मूर्ति भंडार से 12, हुड़केश्वर रोड पर नितीन मूर्ति भंडार से 10, भावसार चौक, गांधीबाग में मे. नारायण आर्ट से 2, कांजी हाउस चौक में मे. राकेश मूर्ति भंडार से 4, जिंजर मॉल, जरीपटका में मे. नीलेश मूर्ति भंडार से 3, जरीपटका बाजार में मे. साईंराम गणेश मूर्ति भंडार से 4 पीओपी मूर्तियां जब्त की गईं। जिन मूर्ति बिक्री केंद्रों से पीओपी मूर्तियां जब्त की गईं, उन प्रत्येक विक्रेता 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
Created On :   20 Sept 2023 12:56 PM IST