- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सर्जिकल स्ट्राइक में हुए बेनकाब , 8...
सर्जिकल स्ट्राइक में हुए बेनकाब , 8 पुलिस कर्मी सस्पेंड, 4 का ट्रांसफर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोवंश को लेकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने कई पुलिस कर्मियों के चेहरे को बेनकाब कर दिया है । यशोधरानगर थाने के 8 पुलिस सिपाहियों पर निलंबन की गाज गिरी है, उसमें 6 बीट मार्शल और 2 डीबी स्क्वाॅड के कर्मचारी शामिल हैं। इनके अलावा 4 पुलिस अधिकारियों को भी यशोधरानगर थाने से स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसमें दो प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक का समावेश बताया जा रहा है। इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की गोवंश को लेकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक इन दिनों चर्चा में है।
बेखौफ शुरू अवैध धंधे, अधिकारियों की अनदेखी
जिन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनमें विशाल, रवि, श्रावण, संजय, मोहन, आफताब व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा यशोधरा नगर थाने के दो प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षकों में से सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक मस्के और सुरेश कन्नाके को विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया, जबकि उपनिरीक्षक हर्षद भालेराव को सीताबर्डी और उपनिरीक्षक संतोष शिरडोले को सदर थाने में स्थानांतरित किया गया है। इन चारों पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए जाने पर पुलिसकर्मियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि वे इस मामले में जितने कसूरवार माने जा रहे हैं, उतने ही कसूरवार उनके साथ काम करने वाले अधिकारी भी हैं, लेकिन उन्हें स्थानांतरण मिला और कर्मचारियों को निलंबन, कर्मचारियों की मानें तो उनका कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में सभी पर एक सामान एक्शन लेना चाहिए था। यशोधरानगर क्षेत्र में कई अवैध धंधे बेखौफ शुरू थे। पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई का आदेश दिया था लेकिन जब अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 ने गोवंश को लेकर कार्रवाई नहीं करते दिखी तब पुलिस आयुक्त को यूनिट 3 को कार्रवाई करने के लिए भेजना पड़ा। इस यूनिट की कार्रवाई सफल हो गई। कई अवैध बूचड़खानाें पर छापेमारी कर लाखों रुपए के गोवंश को छुड़ाया गया और मांस जब्त किया गया।
Created On :   10 May 2023 11:37 AM IST