- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने...
बड़ा लक्ष्य: विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने बनाई रणनीति, विधायकों से कर रहे हैं वन टू वन मुलाकात
- लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बदली रणनीति
- विधायकों से कर रहे वन टू वन मुलाकात फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति बनानी शुरू कर दी है। फडणवीस पिछले कई दिनों से दिन-रात पार्टी के विधायकों से बैठक कर उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही फडणवीस ने अब ग्रामीण क्षेत्र के विधायकों से निजी मुलाकात करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को सह्याद्री अतिथि गृह में फडणवीस ने पार्टी के कई विधायकों से उनके चुनावी क्षेत्र की हलचल को लेकर चर्चा की।
गुरुवार को फडणवीस ने पार्टी के कई विधायकों से चर्चा की, जिसमें श्वेता महाले, राणा जगजीत सिंह, महेश लांडगे, संजय सावकारे और मंगेश चव्हाण शामिल थे। इन विधायकों से फडणवीस ने अगले पांच साल के रोडमैप को लेकर चर्चा की। फडणवीस ने इन विधायकों से कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव में पार्टी को मन मुताबिक सीटें नहीं मिली हों, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी ताकत के साथ मिलकर लड़ना है। इससे पहले मंगलवार रात भी उन्होंने मुंबई और आसपास के विधायकों के साथ में बैठक की थी, जिसमें राज्य में निष्क्रिय हो गए पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय कर चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा था। राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करने का आदेश फडणवीस ने इन विधायकों को दिया है।
बीते लोकसभा चुनाव में मराठवाड़ा में मराठा आरक्षण आंदोलन के चलते भाजपा को काफी नुकसान हुआ था। उसको संभालने के लिए फडणवीस ने इस क्षेत्र के स्थानीय विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। मराठवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाने को कहा गया है। इसी सप्ताह हुई बैठक में विधायकों को आदेश देते हुए फडणवीस ने कहा था कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मेरी लाड़ली बहन योजना को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के बीच लेकर जाना होगा।
Created On :   9 Aug 2024 4:06 PM IST