- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारिश का कहर : शहर में हुए तीन हजार...
संज्ञान: बारिश का कहर : शहर में हुए तीन हजार मकानों के पंचनामे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश के बाद प्रशासन तेजी से काम करने में लगा हुआ है। सोमवार तक शहर में 3 हजार मकानों के पंचनामे का काम पूरा किया गया है। नागपुर महानगर में क्षतिग्रस्त मकानों का पंचनामा युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन क्षतिग्रस्त 10 हजार घरों में से 3 हजार घरों का पंचनामा पूरा करने में सफल रहा है। अगले दो दिनों में सभी क्षतिग्रस्त मकानों के पंचनामे का काम पूरा करने काे कहा गया है। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने मनपा आयुक्त व जिलाधीश से चर्चा कर स्पष्ट किया कि हर क्षतिग्रस्त मकान का पंचनामा हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
जनजीवन आ रहा पटरी पर : शुक्रवार-शनिवार आधी रात को हुई भारी बारिश के कारण अंबाझरी और डागा ले-आउट, कॉर्पोरेशन कॉलोनी क्षेत्र मुख्य रूप से प्रभावित हुए। उप मुख्यमंत्री एवं पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में मनपा एवं स्थानीय प्रशासन ने शनिवार से तेजी से काम करना शुरू कर दिया। सोमवार को इलाके में जनजीवन पूर्ववत होते दिखाई दिया। जिन सड़कों पर बारिश का पानी और गाद जमा हो गई थी, उन्हें पूरी तरह हटा दिया गया है। क्षेत्र के जो रास्ते एहतियातन बंद किए गए थे, उसे भी अब खोल दिया गया है।
तहसील कार्यालय से संपर्क करें : जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने सभी नागरिकों को संयम रखने की अपील की है। जिनके पास पंचनामा के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आया है। यदि उन्हें लगता है कि उनका घर क्षतिग्रस्त है, तो उन्होंने तहसील कार्यालय में तहसीलदार संतोष खांडरे से संपर्क करना चाहिए।
मनपा आयुक्त ने किया संवाद : मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी ने सोमवार को खुद क्षतिग्रस्त इलाके का दौरा किया और मनपा के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों से भी बातचीत की और नुकसान के बारे में जानकारी ली। डॉ. चौधरी ने अंबाझरी ले-आउट, डागा ले-आउट, कॉर्पोरेशन कॉलोनी, समता नगर, शंकर नगर, कुंभार टोली और अन्य बस्तियों का भी दौरा किया और नागरिकों से बातचीत की। इस दौरान मनपा की अपर आयुक्त आंचल गोयल, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   26 Sept 2023 11:47 AM IST