- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अजित पर लगाए आरोप सिद्ध करें,...
अजित पर लगाए आरोप सिद्ध करें, देशमुख ने तुमाने को दी चुनौती
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार को लेकर रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने के वक्तव्य का पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने निषेध किया है। उन्होंने तुमाने को चुनौती दी है कि वे अजित पवार पर लगाए आरोपों को सिद्ध करें। देशमुख ने यह भी कहा कि 50 खोके, एकदम ओके...वाक्य लोकप्रिय हो गया है। छोटे बच्चों को भी कंठस्थ है। लिहाजा खोके संबंधी बातों पर तुमाने बुरा न मानें।
फौजदारी अपराध दर्ज है
दरअसल, राकांपा ओबीसी सेल के चिंतन शिविर में अजित पवार ने आह्वान किया था कि खोके लेने वाले गद्दारों को सबक सिखाएं। उसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के विधायक, सांसद संतप्त हुए। तुमाने ने कहा कि तड़के शपथ लेने वाले अजित पवार ही गद्दार हैं। सिंचाई घोटाले में पवार का समावेश है। उनके विरुद्ध फौजदारी अपराध दर्ज है। तुमाने के इस वक्तव्य से राकांपा नेतागण संतप्त हुए। अजित पवार ने तुमाने के वक्तव्य पर कहा है कि उन पर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करें। अनिल देशमुख ने पत्रकार वार्ता लेकर पवार की चुनौती को दोहराया है।
दंगा पर आशंका
पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने कहा है कि विदर्भ के अकोला से शुरू हुए दंगे का साया कोल्हापुर तक पहुंच गया है। कोई घटना नहीं हुई, फिर भी दंगा कैसे होने लगा है। सारे घटनाक्रम पर आशंका है। कहीं यह तो नहीं कि राज्य में सरकार ही दंगा कराना चाह रही है। चुनाव के पहले दंगा कराकर राजनीतिक लाभ पाने का प्रयास सत्ता पक्ष कर सकता है।
Created On :   8 Jun 2023 1:12 PM IST