- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 4 दोपहिया सहित शातिर चोर पकड़ाया
कार्रवाई: 4 दोपहिया सहित शातिर चोर पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर क्षेत्र में एक वाहन चोर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी नीरज प्रभाकर उइके (24) चांगदेव नगर खामला प्रतापनगर निवासी से 4 दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
चोरी और सेंधमारी में लिप्त : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस को गश्त के दौरान आरोपी नीरज उइके मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह टालमटाेल जबाब देने लगा। उसे थाने में ले जाकर कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि वह वाहन चोरी और सेंधमारी में लिप्त है। उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाले पर पता चला कि वह शातिर चोर है।
कई थानों में मामले दर्ज : उसके खिलाफ सदर थाने, जीआरपी रेलवे नागपुर थाने, गणेशपेठ थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी से एक्टिवा होंडा क्रमांक एम एच 31 ईसी- 1458 (कीमत 25 हजार रुपए), एक्टिवा होंडा क्रमांक एमएच 31 ईएच- 9579 (कीमत 45,000 रुपए), होंडा एक्टिवा क्रमांक एमएच 31 एफएम- 7430 (कीमत 60,000 रुपए) और हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच 49 एन 0668 (कीमत 15,000 रुपए) जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में कार्रवाई : पुलिस उपायुक्त राहुल मदने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सदर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुणाल धुरट, हवलदार दुर्गेश ठाकुर, नायब सिपाही संजय डोंगरे, मोहन ठाकुर, सिपाही राज वानखडे , धनपत मंझरेटे, पंकज, सचिन कावले, मोनू सैयद ने कार्रवाई की।
Created On :   26 Sept 2023 1:34 PM IST