- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब अस्पतालों में पहुंचकर जांच करेगी...
अब अस्पतालों में पहुंचकर जांच करेगी मनपा की टीम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामान्य कचरे में मेडिकल वेस्ट फेंकने की लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों की अब खैर नहीं अस्पताल में मेडिकल वेस्ट के संग्रहण की पड़ताल करने मनपा की टीम किसी भी समय पहुंच सकती है। मनपा के घनकचरा प्रबंधन विभाग ने सभी जोन में एक टीम गठित की है। स्वच्छता निरीक्षक, एनडीएस जवान, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के प्रतिनिधि का टीम में समावेश है। भारत सरकार ने बायो मेडिकल वेस्ट नियम 1998 और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के अंतर्गत मेडिकल वेस्ट का शास्त्रोक्त पद्धति से निपटारा करना अनिवार्य किया है। अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट संकलन के लिए स्वतंत्र एजेंसी नियुक्त की गई है। मेडिकल वेस्ट सामान्य कचरे में मिलाकर फेंकने के अनेक प्रकरण गत दिनों सामने अाए हैं। उसे नियंत्रित करने के लिए मनपा ने अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट संकलन की पड़ताल करने के लिए टीमों का गठन किया है। किसी भी अस्पताल में अचानक धमककर पड़ताल की जाने वाली है। मनपा घनकचरा प्रबंधन संचालक डॉ. गजेंद्र महल्ले ने टीमों का गठन कर अस्पतालों की पड़ताल करने का आदेश जारी किया।
मेडिकल ने मनपा को दिया स्पष्टीकरण
शासकीय मेडिकल व सेवन स्टार अस्पताल में गत दिनों मेडिकल वेस्ट सामान्य कचरे में फेंका जाने का प्रकरण सामने आया था। दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए। मेडिकल प्रशासन की ओर से मंगलवार को स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ है। भविष्य में मेडिकल वेस्ट सामान्य कचरे में नहीं मिलने देने की हामी भरी गई है। सामान्य कचरे में मेडिकल वेस्ट मिलने पर प्रस्ताव अतिरिक्त आयुक्त के पास भेजा गया है। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में उचित कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. गजेंद्र महल्ले, संचालक, घनकचरा प्रबंधन विभाग
Created On :   10 May 2023 11:56 AM IST