- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रेम में मिले धोखे से आहत युवक ने...
नागपुर: प्रेम में मिले धोखे से आहत युवक ने फुटाला तालाब में दी जान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रेम संबंधों में मिले धोखे से आहत युवक ने फुटाला तालाब में छलांग लगा दी। उसकी मौत हो गई। आकस्मिक मृत्यु का मामला अंबाझरी थाने में दर्ज किया गया। मूलत: अमरावती जिले का सावंगी, चांदूर रेलवे, वर्तमान में वाड़ी का माउली नगर निवासी शंकर रामदास बड़वाईक (30) पेशे से वाहन चालक था और यहां किराए से रहता था। उसके पिता और भाई गांव में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रेम संबंध में मिले धोखे से आहत होकर गत कुछ दिनों से शंकर तनाव में था। रविवार को अवकाश होने से वह मित्रों के साथ वह फुटाला तालाब परिसर में घूमने गया हुआ था। इस दौरान तालाब में छलांग लगा दी। मौजूद मित्रों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया, लेकिन वहां मौजूद लोगों में से कोई ने भी तालाब मंे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। दमकल को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शंकर के प्राण प्रखेरू उड़ चुके थे। दमकल ने शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
Created On :   3 Oct 2023 1:27 PM IST