- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अजित पवार दिखा देंगे कि वे शेर हैं
टिप्पणी: अजित पवार दिखा देंगे कि वे शेर हैं
डिजिटल डेस्क, नागपुर । गोपीचंद पडलकर जैसे चिल्लर व्यक्ति अजित पवार को ‘भेड़िया’ कह रहे हैं, तो वे क्या हैं? यह दिखा देने की नौबत आ गई है। अजित पवार ऐसे लोगों को कुचलने की भूमिका लेंगे, तब अजित पवार बाघ, शेर और हाथी हैं, यह दिखा देंगे। यह मत विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार ने नागपुर में रखा।
इस प्रकार का बयान गलत है
भाजाप विधायक गोपीचंद पडलकर ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ निचले स्तर पर जाकर टिप्पणी की थी। ‘अजित पवार झूठ बोलने वाले भेड़िये का बच्चा है, हम अजित पवार को नहीं मानते’ यह बयान गोपीचंद पडलकर ने दिया था। इस बयान के बाद पडलकर के खिलाफ अजित पवार गुट आक्रामक हो गया है। राज्य में पडलकर के विरोध में आंदोलन भी किए गए। इस पर अब विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी। पडलकर के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गोपीचंद पडलकर का बयान अयोग्य है। इस प्रकार के बयान देना गलत है। तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता और विधायकों ने नेताओं का सम्मान बनाए रखना चाहिए। इस तरह की भाषा का उपयोग न करें।
Created On :   20 Sept 2023 2:57 PM IST