मर्डर: कोयला खदान में युवक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या

कोयला खदान में युवक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या
मामूली बात पर घोंपा चाकू

डिजिटल डेस्क,कन्हान(नागपुर)। कामठी-कन्हान.पुलिस स्टेशन अंतर्गत खदान नं.-6 इंदर कोलोरी में दिनदहाड़े मामूली बात पर एक युवक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

कई बार किए वार : जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 4 से 4.30 के बीच आरोपी आकाश राजेश राजभर एवं इंदर काॅलरी निवासी सुनील चुन्नीलाल (19) के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि, आकाश राजभर ने सुनील निषाद की सीने में धारदार चाकू से लगातार वार कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कन्हान पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते , सहायक निरीक्षक चव्हाण, जयलाल सहारे, कोमल खैरे, अनिल यादव सहित अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर जख्मी युवक को वेकोलि के जे.एन. हाॅस्पिटल ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे कामठी के अस्पताल में रेफर कर दिया। जख्मी युवक को कामठी के अस्पातल में ले जाने पर डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पश्चात पुलिस के शव पोस्टमार्टम के लिए कामठी उपजिला रुग्णालय रवाना किया। मामले की जानकारी मिलते ही नागपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधिक्षक डॉ. संदीप पखाले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुंडलीक भटकर ने घटनास्थल पर भेंट दी। कन्हान पुलिस ने आरोपी आकाश राजभर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   3 Oct 2023 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story