अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो उतारे

अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो उतारे
‘हम साहब के साथ’... लगे नारे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस दो भागों में विभाजित होने के बाद नागपुर में राकांपा कार्यकर्ताओं में असमंजस का माहौल बना था। 2 जुलाई के बाद निर्माण हुई स्थिति के बाद कोई इधर तो कोई उधर वाली स्थिति में रहा। शपथ-ग्रहण की खबर लगते ही कुछ नेता अजित पवार को समर्थन देने के लिए पहली ही बोगी में सवार होकर मुंबई पहुंच गए। ऐसे में शहर और जिला राकांपा किस पाले में झुकती है, इसे लेकर सबकी नजर मंगलवार की बैठक पर थी। आखिरकार मंगलवार को शहर और जिला राकांपा की अलग-अलग हुई बैठक में दोनों ने ‘हम साहब के साथ’ का नारा देते हुए एकमत से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व पर विश्वास जताया। इस दौरान गणेशपेठ कार्यालय में लगे उपमुख्यमंत्री अजित पवार और प्रफुल पटेल के फोटो और होर्डिंग निकालकर नीचे रखे गए।

एकनिष्ठ रहने की प्रतिज्ञा : राकांपा शहर कार्यकारिणी की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने की। बैठक में शहर के सभी प्रदेश पदाधिकारी, शहर कार्यकारिणी पदाधिकारी, विभागीय अध्यक्ष, फ्रंटल व सेल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश महासचिव शेखर सावरबांधे ने शरद पवार के साथ रहने का प्रस्ताव रखा। रमन ठवकर ने अनुमोदन किया, जिसके बाद सभी ने एकमत से इसे पारित किया गया। प्रस्ताव कहा गया कि 2 जुलाई से प्रदेश स्तर पर जो घटनाएं हो रही हैं, उसके कारण पार्टी दो धड़ों में बंटने का चित्र दिखाई दे रहा है। जब पार्टी संकट में है, तब राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार के नेतृत्व पर सभा पूरी तरह विश्वास व्यक्त करती है। भविष्य में उनके नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग की सूचना अनुसार नागपुर शहर कार्यकारिणी कार्य करेगी। नागपुर जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी शरद पवार के साथ एकनिष्ठ रहने की प्रतिज्ञा ली। इस संबंध में प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। सभी ने शरद पवार के प्रति एकनिष्ठ रहकर पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, रमेशचंद्र बंग के मार्गदर्शन में कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।

ये थे उपस्थित : शहर कार्यकारिणी बैठक में शहराध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, प्रवीण कुंटे पाटील, शेखर सावरबांधे, रमण ठवकर, जानबा मस्के, वर्षा शामकुले, जावेद हबीब, लक्ष्मी सावरकर, श्रीकांत घोगरे, नूतन रेवतकर, संतोष सिंह, शिव बेंडे, चिंटू महाराज आदि उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी बैठक में पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, प्रदेश उपाध्यक्ष राजाभाऊ ताकसांडे, जिला अध्यक्ष राजू राऊत, बंडोपंत उमरकर, दिलीप पनकुले, विजय पाटील घोडमारे, दीनानाथ पडोले, प्रेम झाडे, जिप दिनेश बंग, प्रविण जोध, सलील देशमुख, दीक्षाताई मुलताईकर, चंद्रशेखर कोल्हे आदि उपस्थित थे।

गुज्जर, बालबुधे को हटाया, राऊत नए अध्यक्ष : अजित पवार का समर्थन जताने पर राकांपा जिला अध्यक्ष बाबा गुर्जर और ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर बालबुधे को पद से हटा दिया गया। जिला अध्यक्ष पद पर राजू राऊत की नियुक्ति की गई है।

पवार से मिले समर्थक : उधर, शपथ-ग्रहण के बाद मुंबई पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार समर्थक मंगलवार को उनसे मिले। राज्य महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान विविध विषयों पर चर्चा कर अजित पवार ने सभी का मार्गदर्शन भी किया। पवार ने कहा कि जल्द स्थिति स्पष्ट होगी और अनेक लोग पार्टी से जुड़ेंगे। बताया गया कि इस दौरान नागपुर से बड़ी संख्या समर्थक नेता मुंबई पहुंचे हैं, जो बारी-बारी से अजित पवार से मुलाकात कर अपना समर्थन जता रहे हैं।

Created On :   5 July 2023 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story