धमकी: युवक को दी जान से मारने की धमकी

युवक को दी जान से मारने की धमकी
तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ओमकार नगर चौक में तीन अज्ञात युवकों ने कृष्णा मस्के नामक युवक को जान से मारने की धमकी दी। कृष्णा ने इसकी शिकायत अजनी थाने में की है। दरअसल, कृष्णा मस्के किसी काम के सिलसिले में वकील से मिलने गए थे। ओमकार नगर चौक से दोस्त के साथ वह दोपहिया वाहन से घर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात तीन युवक दोपहिया पर आए और उन्होंने कृष्णा को धमकाते हुए कहा कि, आजकल ज्यादा पत्रकारिता कर रहा है। जिंदा रहेगा, तो पत्रकारिता करेगा। जब युवकों से कृष्णा ने पुलिस में शिकायत करने की बात की, तो वह गालियां देते हुए कहने लगे कि, हम नाबालिग हैं और हमारा पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसके बाद कृष्णा ने अपने वकील मित्र को घटना की जानकारी दी। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा होती देख तीनों वहां से भाग निकले। कृष्णा ने गत दिनों वाठोडा में आयोजित शासन आपके द्वार शिविर में दलाल सक्रिय की खबर बनाई थी। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस खबर के बाद पूर्व नागपुर भाजपा की ओर से उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग का एक निवेदन किया गया था। उसके बाद उन्हें धमकी मिलने लगी थी। इस संदर्भ ने नंदनवन थाने में कृष्णा मस्के के समर्थन में कुछ सामाजिक संगठनों ने धमकी देने वालों पर मामला दर्ज कर संरक्षण देने की मांग की थी। सोमवार की रात उनके साथ ओमकार नगर चौक में उक्त घटना हो गई।

Created On :   20 Sept 2023 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story