- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आयुर्वेद महाविद्यालय में मारपीट, 4...
आयुर्वेद महाविद्यालय में मारपीट, 4 विद्यार्थी जख्मी, रैगिंग की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व अस्पताल में विद्यार्थियों को दो गुटों में मारपीट हुई। दोनों ने लोहे के पाइप से एक-दूसरे पर हमला किया। इस प्रकरण में रैगिंग की शिकायत की गई। हालांकि प्राथमिक दृष्ट्या यह आपसी विवाद का मामला माना जा रहा है। महाविद्यालय प्रशासन ने इस प्रकरण में 10 विद्यार्थियों को छात्रावास से निकाला गया है।
वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर जांच होगी
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 22 जुलाई को महाविद्यालय में एक विषय की क्लास खत्म होने के बाद शिक्षक बाहर गए थे। इसके बाद एक विद्यार्थी को दूसरे गुट के विद्यार्थी ने क्लास में ही मारपीट की। तत्पश्चात घायक विद्यार्थी के गुट ने सीधे छात्रावास में घुसकर मारपीट करने वालों पर हमला किया। इस दौरान कुछ के पास लोहे के पाइप थे। इस पाइप से मारपीट होने से चार घायलों में से तीन को मेडिकल औक एक को आयुर्वेद महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें की। लगातार शिकायतें होने से फिर से मारपीट की आशंका जताई जा रही है। छात्रावास में मारपीट के दौरान एक जूनियर विद्यार्थी को मार लगा है। इस विद्यार्थी ने दोनों गुटों के लड़कों के नाम डालकर राष्ट्रीय रैगिंग समिति को रैगिंग की शिकायत की है। इस पर आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा जांच की गई। प्राथमिक दृष्टया यह आपसी विवाद माना गया। इसकी प्राथमिक रिपोर्ट महाविद्यालय प्रशासन ने संबंधित संस्था को दी है। दूसरी तरफ इस प्रकरण में नाम आने के बाद आयुर्वेद महाविद्यालय प्रशासन ने 10 विद्यार्थियों को छात्रावास से निकाल दिया है। सक्करदरा पुलिस में भी शिकायत दी गई है। पुलिस बुधवार से इस प्रकरण में महाविद्यालय के वीडियो रिकार्डिंग निकालकर जांच की शुरुआत करेेगी।
Created On :   26 July 2023 1:48 PM IST