यूनिवर्सिटी ने 10 दिन में 22 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए

यूनिवर्सिटी ने 10 दिन में 22 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए
कुछ के नतीजे आना बाकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परीक्षा परिणाम में विलंब के लिए आए दिन चर्चा में रहने वाले राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विवि प्रशासन ने दावा किया है कि उसने बीते 10 दिन में ग्रीष्मकालीन परीक्षा के करीब 22 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए हैं। विवि ने 22 मई से ग्रीष्मकालीन परीक्षा की शुरुआत की है, जिन पाठ्यक्रमों के नतीजे विवि ने जारी किए है, उनकी परीक्षा कुछ ही सप्ताह पूर्व समाप्त हुई है।

इन विषयों के नतीजे : विवि द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षा 27 से 29 मई के बीच समाप्त हुई। 29 मई तक के आंकड़ों के अनुसार 53 पाठ्यक्रमों की परीक्षा समाप्त हुई है, जिसमें से 22 के नतीजे जारी हो चुके हैं। इसमें बीएफए 7वें सेमेस्टर (अप्लाइड आर्ट न्यू), बीएफए 5वां सेमेस्टर (अप्लाइड आर्ट न्यू), बीएफए 5वां सेमेस्टर (पेंटिंग न्यू), सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच, सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश, डिप्लोमा इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन रशियन, डिप्लोमा इन जर्मन, डिप्लोमा इन इंग्लिश, एडवांस डिप्लोमा इन इंग्लिश जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। तेज गति से नतीजे जारी करने के लिए कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी, प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल संचालक डॉ. प्रफुल्ल साबले सभी कर्मचारियों का अभिनंदन किया है।

Created On :   8 Jun 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story