महंगाई की मार: लोगों की थाली से दाल फिर गायब

महंगाई की मार: लोगों की थाली से दाल फिर गायब
त्योहारों से पहले दलहनों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहारों से पहले दलहनों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है। खुदरा बाजार में तुअर दाल 200 रुपए और चना दाल 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। पिछले 2 माह के अांकड़े देखे जाए तो तुअर दाल में 70 रुपए और चना दाल में 46 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार पिछले 40 साल में इस तरह की तेजी मंदी नहीं देखी। चना और तुअर के दाम 1 दिन में 300 से 500 रुपए प्रति क्विंटल तक घट-बढ़ रहे हैं। चना और तुअर की फसल आने में अभी 4 से 6 माह का वक्त है और ऐसे में भाव अभी से 100 और 200 रुपए किलो पहंुचना चिंता की बात है। यह स्थिति केवल तुअर और दलहनों में नहीं है, बल्कि अन्य दालों के भी यही हाल हैं। सरकार यदि जल्द से जल्द दाम पर नियंत्रण लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो स्थिति और भी भयानक हो जाएगी।

गेहूं-चावल में भी तेजी के आसार : दलहनों के साथ ही गेहूं और चावल के दाम में भी तेजी के अासार दिखाई दे रहे हैं। कम उत्पादन के कारण पहले ही गेहूं के दाम काफी बढ़े हुए हैं। यदि भविष्य में ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो आम जनता के लिए जीना काफी मुश्किल हो जाएगा।

दाम घटने की संभावना कम ! : तुअर और चना के साथ ही अन्य दालों में भी काफी तेजी दिखाई दे रही है। पिछले 30 से 40 साल में ऐसी तेजी-मंदी नहीं देखी है। दाम कम होंगे या नहीं यह भी नहीं कहा जा सकता। - रमेश उमाठे, व्यापारी

Created On :   5 Sept 2023 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story