राष्ट्रपति मुर्मु का दौरा : एयरपोर्ट, राजभवन, कोराडी में लिया सुरक्षा का जायजा

राष्ट्रपति मुर्मु का दौरा : एयरपोर्ट, राजभवन, कोराडी में लिया सुरक्षा का जायजा
स्वास्थ्य और परिवहन सुरक्षा पर ध्यान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 4 से 6 जुलाई तक नियोजित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने नागपुर एयरपोर्ट, राजभवन और कोराडी मंदिर क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक पूरक व्यवस्थाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवहन सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

संबोधित भी करेंगी

5 जुलाई को नागपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा देवी दर्शन, सांस्कृतिक केंद्र का निरीक्षण और कोराडी मंदिर क्षेत्र में लोकार्पण जैसे कार्यक्रम नियोजित हैं। मंदिर के अन्नछत्र हॉल में नागरिकों को संबोधित करेंगी। इसमें कुल दो प्रवेश द्वार होंगे, एक विशिष्ट व्यक्तियों के लिए और एक नागरिकों, पत्रकारों और अन्य लोगों के लिए। अतः संबंधितों को निर्धारित समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने की सूचना आयोजकों को दी गई है। कार्यक्रम में आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए मंदिर में नियमित पार्किंग स्थल उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम स्थल पर भोजन और पानी की बोतलें या अन्य सामान लाना प्रतिबंधित है। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्वेता खेडकर (विशेष शाखा), अर्चित चांडक (आर्थिक अपराध शाखा), पुलिस उपायुक्त अनुराग जैन एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी, राजभवन, राजस्व प्रशासन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   1 July 2023 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story