गणेश टेकड़ी मंदिर के सामने उड़ानपुल को तोड़ना शुरू

गणेश टेकड़ी मंदिर के सामने उड़ानपुल को तोड़ना शुरू
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश टेकड़ी मंदिर रोड के सामने बने उड़ानपुल को तोड़ने के लिए महामेट्रो की ओर से पहल हो चुकी है। उड़ानपुल के नीचे बनी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया गया है। यातायात पुलिस विभाग से इस कार्य के लिए करीब 20 दिन का सहयोग मांगे जाने की जानकारी यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील ने दी है।

यातायात पुलिस विभाग की उपायुक्त चेतना तिडके के अनुसार...

-गणेश टेकड़ी मंदिर के सामनेउड़ानपुल पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

-मानस चौक से जयस्तंभ चौक की ओर कोई आवागमन नहीं कर सकेगा।

-नागपुर रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए नागरिकों को श्री मोहिनी कॉम्प्लेक्स या मेयो अस्पताल चौक से जयस्तंभ चौक पहुंचकर रेलवे स्टेशन परिसर में जाना होगा।

-यात्री को छोड़ने वाले वाहन मानस चौक की ओर वन-वे मार्ग से जा सकेंगे।

-रेलवे स्टेशन से मानस चौक वन-वे मार्ग से जाने वाले वाहन चालकों को कॉटन मार्केट चौक या जीरो माइल चौक की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करना पड़ेगा। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, ताकि यातायात बाधित न हो सके।

बिजली के खंभे हटाए : बुधवार को मनपा के रात्रिनिवारा समेत तीन अन्य दुकानों को ढ़हाने का काम का आरंभ किया गया। महावितरण कंपनी के माध्यम से 158 दुकानों के बिजली के कनेक्शन हटाने और यातायात को बंद करने की अनुमति लेने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। महावितरण कंपनी ने बिजली आपूर्ति की मानस चौक परिसर के मुहाने से डीपी भी हटा दी है। हालांकि मनपा के विद्युत विभाग से 53 में से केवल 3 खंभे रह गए थे। इन खंभों को भी बुुधवार देर शाम हटा दिया गया।

15 दिन का लक्ष्य : रेलवे स्टेशन के सामने साल 2008 में निर्मित फ्लायओवर को टूटने में एक माह की समयावधि निर्धारित की गई है, हालांकि महामेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक 15 दिनों में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 812 मीटर लंबे पुल को ढहाने के लिए 5 एस्केलेटर, पोकलैन, जेसीबी समेत 50 मजदूरों को लगाया गया है।

Created On :   20 July 2023 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story