- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा की पहल - महिला समूहों के...
मनपा की पहल - महिला समूहों के माध्यम से बनाई जाएंगी निरुपयोगी से उपयोगी वस्तुएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर काे स्वच्छ और सुंदर बनाने निरुपयोगी वस्तुओं को ठिकाने लगाना बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए महिला बचत समूहों को निरुपयोगी से उपयोगी वस्तुएं बनाकर उनके हाथ को रोजगार देने की महानगरपालिका ने पहल की है। स्वच्छ और सुंदर शहर निर्माण की दिशा में यह बड़ा कदम है। री-ड्यूस, री-यूज, री-साइकिल करने के लिए थ्री-आर सूत्र को अपनाकर लक्ष्य को साधने का प्रयास किया जाएगा। मनपा घनकचरा प्रबंधन की ओर से पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत स्थापन किए गए महिला बचत समूहों की बैठक लेकर प्रकल्प की संकल्पना रखी गई।
संकलन के निर्देश दिए गए
मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में हुई बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने पुराने पुस्तक, प्लास्टिक, कपड़े, चप्पल, जूते व अन्य निरुपयोगी वस्तुओं का संकलन कर री-ड्यूस, री-यूज, री-साइकिल केंद्र तैयार करने के संंबंधित विभाग को निर्देश दिए। जोन स्तर पर जगह निश्चित कर 20 मई से 5 जून दरमियान सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक केंद्र कार्यान्वित करने की सूचना दी। बैठक में घनकचरा प्रबंधन विभाग संचालक तथा उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, उपायुक्त प्रकाश वराडे, समाज कल्याण अधिकारी डॉ. रंजना लाडे, सहायक आयुक्त किरण बगड़े, विजय हुमने, हरीश राऊत, स्वच्छ भारत मिशन व डे-नल्म के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
थ्री-आर केंद्रों पर वस्तुएं जमा करने का आह्वान
शहर में जगह-जगह थ्री-आर केंद्र स्थापन किए जाएंगे। इन केंद्राें पर नागरिकों को अपने घर की निरुपयोगी वस्तुएं जमा करनी होगी। केंद्र पर जमा होनेवाली निरुपयोगी वस्तुएं महिला बचत समूहों को नए उत्पादन तैयार करने के लिए उपलब्ध होंगी। महिला बचत समूहों से इस प्रकल्प में सहभागी होकर रोजगार के साथ स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में मनपा ने सहयोग का आह्वान किया।
Created On :   14 May 2023 5:05 PM IST