मनमानी: 300 से अधिक अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल और कार्रवाई हुई मात्र 1 पर

300 से अधिक अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल और कार्रवाई हुई मात्र 1 पर
अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में 300 से अधिक अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आए प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार-बुधवार को शहर के चुनिंदा कुछ इलाकों में छानबीन कर अवैध रूप से संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक प्रादेशिक परिवहन विभाग के दस्ते ने कई ख्यातनाम मोटर ड्राइविंग स्कूल के कार्यालयों पर दस्तक दे रिकार्ड की जांच की। चौंकाने वाली बात यह है कि गुपचुप तरीके से की गई इस कार्रवाई की जानकारी देने से अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए। कार्रवाई के दौरान हत्थे चढ़े अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालकों से भारी उगाही किए जाने की भी चर्चा है। सूत्रों ने बताया कि आरटीओ अधिकारियों द्वारा वाड़ी, जयताला रोड व हिंगना रोड पर संचालित कुछ ख्यातनाम मोटर ड्राइविंग स्कूल पर कार्रवाई की गई है। हालांकि आरटीओ अधिकारियों ने आर्डनेंस फैक्टरी रोड स्थित दीक्षांत मोटर ड्राइविंग स्कूल के खिलाफ कार्रवाई का ही खुलासा किया। एक अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित दीक्षांत मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक के पास से 1 कार जब्त की गई है। इस कार का उपयोग मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता था।

कई मोटर ड्राइविंग स्कूलों पर गिर सकती है गाज : हाल ही में विदर्भ रिजन ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा आरटीओ परिसर में बेशरम का पौधा लगाकर अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया था। एसोसिएशन के अनुसार शहर में कई ऐसे बड़े मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालित है जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं है। कुछ मोटर ड्राइविंग स्कूलों की शाखाएं भी अवैध रूप से संचालित होने की जानकारी दी गई। इस तरह करीब 300 अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इस शिकायत के मद्देनजर कई बड़े मोटर ड्राइविंग स्कूलों पर प्रादेशिक परिवहन विभाग की गाज गिरने की संभावना है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया है कि साठगांठ के चलते अधिकांश अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूलों के अधिकारी पल्ला झाड़ते

Created On :   14 Sept 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story