- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिंगना पंस : नवंबर तक काम पूरा नहीं...
हिंगना पंस : नवंबर तक काम पूरा नहीं होने पर ठेका रद्द, नया टेंडर निकाला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना पंचायत समिति की निर्माणाधीन इमारत के ठेकेदार पर लेटलतीफी के लिए प्रति दिन 500 रुपए जुर्माना लगाने का जिप निर्माणकार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। नवंबर तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया। अन्यथा ठेका रद्द कर दोबारा टेंडर निकालने के उपाध्यक्ष तथा समिति सभापति कुंदा राऊत ने प्रशासन को निर्देश दिए।
5 साल में 50 फीसदी काम : हिंगना पंचायत समिति की इमारत का ठेका मे. अताश बिल्डर को साल 2018 में दिया गया। पांच साल में इमारत का 50 फीसदी काम हो पाया। जो निर्माणकार्य किया गया, उसकी गुणवत्ता को लेकर जनप्रतिनिधि के आपत्ति दर्ज करने पर उपाध्यक्ष ने गत दिनों प्रत्यक्ष निर्माण स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। ठेकेदार की लेटलतीफी पर जमकर फटकार लगाई। निर्माणकार्य समिति की बैठक में यह विषय चर्चा में आने पर लेटलतीफी के लिए संबंधित ठेकेदार पर प्रतिदिन 500 रुपए जुर्माना ठोंकने पर मुहर लगाई गई। काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को नवंबर तक मोहलत दी गई। इस अवधि में काम पूरा नहीं करने पर ठेका रद्द करने व नया टेंडर निकालने के प्रशासन को निर्देश दिए। ठेकेदार से लिखित हामी पत्र लेने की विभाग काे सूचना दी गई।
Created On :   10 Aug 2023 3:12 PM IST