- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छात्रावास में तीन दिन से बीमार...
छात्रावास में तीन दिन से बीमार बीएससी नर्सिंग की छात्रा की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल से संलग्न बीएससी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली जम्मू-कश्मीर निवासी छात्रा की आखिरकार मौत हो गई। वह तीन दिन से बीमार थी। स्थानीय छात्रावास में रहती थी। उसके स्वास्थ्य को लेकर किसी पूछताछ तक नहीं की। सहेली उसे मेडिकल के कैजुअल्टी में ले गई थी। जेआर-1 ने देखने के बाद छुट्टी दे दी थी, मगर छात्रावास में लौटने के बाद उसकी सेहत और बिगड़ गई। अंतत: बुधवार को वार्ड क्रमांक 53 में आयसीयू में भर्ती किया गया। सेहत चिंताजनक होने की जानकारी मिलने के बाद प्राचार्य से लेकर सभी प्राध्यापक मेडिकल के आईसीयू में पहुंचे, पर उसे बचा नहीं सके। नर्सिंग कॉलेज में वॉर्डन नहीं होने की जानकारी सामने आई है। वार्डन नहीं होने से जिम्मेदारी प्राचार्य पर आ गई है। चर्चा है कि नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने से छात्रा की जान गई।
जानकारी आज ही मिली : इस मामले की आज ही जानकारी मिली। बीएससी नर्सिंग की छात्रा अचानक हाइपरपायरेक्सिया में चली गई थी। डॉक्टरों की कोशिश कामयाब नहीं हुई। -डॉ. शरद कुचेवार, वैद्यकीय अधीक्षक, मेडिकल
Created On :   6 July 2023 11:26 AM IST