- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार बिक्री के नाम पर मेडिसिन...
कार बिक्री के नाम पर मेडिसिन एक्सपोर्टर से 5.90 लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । जरीपटका पुलिस ने कार बिक्री के नाम पर एक मेडिसिन एक्सपोर्टर से 5.90 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाजिर शेख (25) पर धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में प्लाॅट नं.-24, स्काय लाइन आइज, निर्मल काॅलोनी, नारा रोड निवासी सरोज अमृतलाल राॅय (60) ने जरीपटका थाने में ठगी की शिकायत की है।
नई कार 8 दिन बाद खराब हो गई
सरोज रॉय का मेडिसिन एक्सपोर्ट का कारोबार है। उन्हें चारपहिया वाहन खरीदना था। इसके लिए उन्होंने गैलेक्सी मोटर्स के मालिक आरोपी नाजिर शेख नाइद शेख, नूरी मस्जिद के पास नारा, जरीपटका निवासी से मुलाकात की। नाजिर शेख ने उन्हें बलेनो कार (एम.एच.-20-एफ.पी.-1084) दिखाई। सराेज राय को यह कार पसंद आ गई। उन्होंने 5.90 लाख रुपए में कार खरीदने का सौदा तय किया। उन्होने नाजिर शेख को 10 हजार रुपए टोकन के रूप में दिए। 4 अक्टूबर 2022 से 25 जनवरी 2023 के बीच सरोज ने अपने आॅफिस ग्लोबल फार्मा, आराधना कालोनी, नारा रोड, जरीपटका से आराेपी को नकदी व फोन पे द्वारा 5 लाख 90 हजार रुपए दिए। आरोपी ने सरोज को बलेना कार दी। सरोज की कार करीब 8-10 दिन बाद कार खराब हो गई।
रिपेयर करने ले गया, कार भी गई, पैसा भी नहीं दे रहा
पश्चात आरोपी ने सराेज की कार रिपेयर कराकर देने के बहाने वापस ले ली और नहीं लौटा रहा था। कार को रिपेयर होने में समय लगने की बात कहकर आरोपी ने सरोज को दूसरी कार चलाने के लिए दी। वह कार उसने 8 दिन बाद वापस ले ली। सरोज द्वारा बार-बार कार वापस मांगने पर भी नहीं लौटाने पर सरोज ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल जबाब देता रहा। आखिरकार परेशान होकर सराेज रॉय ने नासिर के खिलाफ जरीपटका थाने में शिकायत की। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 July 2023 11:08 AM IST