- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फर्नीचर कारोबारी से 10.50 लाख रुपए...
फ्रॉड: फर्नीचर कारोबारी से 10.50 लाख रुपए की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फर्नीचर कारोबारी को शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर करीब 10.50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले उसके परिचित के खिलाफ लकड़गंज पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी अनिल देशमुख है।
आरोपी फरार है : लक्ष्मी निवास, लकड़गंज निवासी सौरभ पटेल (37) फर्नीचर के कारोबार से जुड़े हैं। उन्होंने दर्ज शिकायत में बताया कि, उनके साथ 11 जुलाई से 11 अगस्त 2023 के बीच ठगी हुई। आरोपी अनिल देशमुख उनका परिचित है। उसने शेयर मार्केट में निवेश करने पर फायदा होने का लालच दिया। आरोपी ने यह भी कहा कि, ट्रेडिंग करने पर भी फायदा होता है। इस प्रकार झांसा देकर आरोपी अनिल देशमुख ने सौरभ से समय-समय पर अलग-अलग बैंक खातों में उनसे करीब 10.50 लाख रुपए निवेश के नाम पर ले लिए। सौरभ ने जब अनिल से प्राॅफिट के बारे में पूछा, तो वह टालमटोल जबाब देने लगा। सौरभ ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी अनिल देशमुख ने न तो पैसे लौटाए और न ही कोई प्रॉफिट दिया। उपनिरीक्षक किचक ने आरोपी अनिल देशमुख के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   20 Sept 2023 1:14 PM IST