जलापूर्ति की मेन पाइप लाइन फूटी

जलापूर्ति की मेन पाइप लाइन फूटी
लाखों लीटर पानी बर्बाद...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर को जलापूर्ति करने वाली 300 एमएम की मेन पाइप लाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। मनपा व ओसीडब्ल्यू पाइप लाइन दुरुस्ती काम शुरू किया है। 6 सितंबर तक दुरुस्ती होने का अनुमान है।

जलापूर्ति प्रभावित इलाके... :राम नगर चौक में पाइप लाइन फूटने से राम नगर, सिविल लाइन, आईबीएम और लक्ष्मी नगर जलकुंभों से जलापूर्ति प्रभावित हुई। 6 सितंबर शाम तक पूर्ववत होने की संभावता जताई गई है।

राम नगर जलकुंभ से शिवाजी नगर, गांधी नगर, शंकर नगर, डागा ले-आउट, कार्पोरेशन कॉलोनी, खरे टाउन, त्रिकोणी पार्क, मामा रोड, दंडीगे ले-आउट, धरमपेठ इलाके में जलापूर्ति प्रभावित हुई।

सिविल लाइन जलकुंभ से जलापूर्ति होने वाले सिविल लाइन, मरियम नगर, रवींद्रनाथ टागोर रोड, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड रोड, पाल्म रोड, शासकीय मुद्रणालय, दामोदर कॉलोनी, मनपा परिसर, विधान भवन, रामगिरी रोड, हाई कोर्ट परिसर, रवि नगर, तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर परिसर में जलापूर्ति ठप हो गई।

लक्ष्मी नगर जलकुंभ से जलापूर्ति होने वाले इलाके बजाज नगर, अभ्यंकर नगर, लक्ष्मी नगर, राहाटे कॉलोनी, वसंत नगर, अाठ रास्ता चौक, अत्रेय ले-आउट, पी. एंड टी. कॉलोनी, इनकम टैक्स कॉलोनी, श्रद्धानंदपेठ चौक परिसर, माटे चौक, आरपीटीएस कॉलोनी, एमआईजी कॉलाेनी, एचआईजी कॉलोनी, एलआईजी कॉलोनी, धनगरपुरा, प्रताप नगर रोड, माधव नगर, गिट्टी खदान ले-आउट, तात्या टोपे नगर, बूटी ले-आउट, फ्रेंड्स कॉलोनी, सुरेंद्र नगर परिसर में जलापूर्ति बाधित हुई है।

Created On :   6 Sept 2023 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story