सख्ती: पशुओं को आवारा छोड़ने वालों की खैर नहीं , होगी कार्रवाई

पशुओं को आवारा छोड़ने वालों की खैर नहीं , होगी कार्रवाई
बेसा नगर पंचायत ने दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, बेसा(नागपुर)। अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ना आपको महंगा पड़ सकता है। बेसा नगरपंचायत ने अब सड़क पर आवारा अपने पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में बेसा में बड़ रही जनसंख्या के चलते ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ने लगी है। सड़कों पर मवेशियों का भी जमावड़ा होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए पू्र्व उपसरपंच जितेंद्र चांदुरकर के नेतृत्व में बेसा प्रशासक भारत नंदनवार को निवेदन दिया गया था जिसके बाद प्रशासक ने कार्रवाई के निर्देश दिए। एेसा देखा गया है कि दिनभर चरने के बाद गाय-बैल शाम को अपने ठिकाने पर लौट जाते हैं। दिनभर कहीं भी सड़क किनारे अपना झु़ंड बनाकर मवेशी बैठ जाते हैं और फिर शाम होते ही अपनी जगह लौटने लगते हैं। इस बीच कई बार वे गाड़ियों से टकराकर जख्मी भी हो जाते हैं। इसलिए एेसा करना अब आपको भारी पड़ सकता है।

Created On :   14 Sept 2023 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story