11वीं में 30 हजार सीटें रिक्त, विशेष राउंड शुरू

11वीं में 30 हजार सीटें रिक्त, विशेष राउंड शुरू
साइंस में 12214 सीटें हैं रिक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर शहर में केंद्रीय प्रवेश पद्धति के जरिए आयोजित 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया को विद्यार्थियों का ठंडा प्रतिसाद मिल रहा है। कुल 3 कैप राउंड की समाप्ति के बाद भी नागपुर के 196 जूनियर कॉलेजों की कुल 54,040 सीटों में से 29,915 सीटें रिक्त रह गई हैं, महज 24,125 विद्यार्थियों ने प्रवेश निश्चित कराए हैं। रिक्त सीटों की बड़ी संख्या को देखते हुए केंद्रीय प्रवेश समिति ने विशेष राउंड की घोषणा कर दी है। 24 से 27 जुलाई के बीच यह विशेष राउंड अायोजित किया गया है, जिसमें ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपना प्रवेश निश्चित नहीं कराया है वे पसंद के जूनियर कॉलेज में विकल्प भर सकते हैं।

वाणिज्य में 9,761 सीटें रिक्त

11वीं कक्षा की शाखा निहाय प्रवेश की स्थिति देखें तो इस वर्ष विज्ञान संकाय में सर्वाधिक प्रवेश हुए हैं। विज्ञान की कुल 26,590 सीटों पर 14,376 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। 12,214 सीटें रिक्त रह गई हैं। ऐसे ही वाणिज्य की 15,960 सीटों में से 9,761 सीटें रिक्त रह गई हैं। ऐसे ही कला शाखा की 8,200 सीटों में से 5,575 सीटें रिक्त रह गई हैं। गौरतलब है कि, 11वीं कक्षा में कैप के जरिए प्रवेश का जूनियर कॉलेजों द्वारा लंबे समय से विरोध किया जा रहा है। कारण है, कैप के चक्कर में उलझ कर जूनियर कॉलेजों में बढ़ रही रिक्त सीटें। दरअसल, नागपुर के शहरी भाग में स्थित कॉलेजों में प्रवेश के लिए ही केंद्रीय प्रवेश पद्धति लागू है। जो देरी से शुरु होकर देरी से समाप्त हो जाती है, जबकि नागपुर शहर में रहने वाले विद्यार्थी अपनी कोचिंग द्वारा बताए गए ग्रामीण क्षेत्र के जूनियर कॉलेज में पहले ही प्रवेश ले चुके होते हैं। इस प्रक्रिया को बंद करने के लिए कई संस्था चालक बीते अनेक वर्षों से आवाज उठा रहे हैं।

Created On :   25 July 2023 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story