- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 2...
15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 2 लाख वसूला जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के उपद्रव शोध दल ने 15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 2 लाख 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। दो रेस्टॉरेंट को सीवर लाइन ब्लॉक करने पर 50-50 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया है। धरमपेठ जोन अंतर्गत सिविल लाइंस परिसर में ननकिंग्स रेस्टॉरेंट और जे. के. वेंचर्स रेस्टॉरेंट पर सीवर लाइन ब्लॉक करने व कचरा शुल्क भुगतान नहीं करने पर प्रति रेस्टॉरेंट 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। अन्य कार्रवाई में रामदासपेठ स्थित मेडिट्रीना अस्पताल में गीला, सूखा कचरे का उचित प्रबंध नहीं करने पर 10 हजार रुपए, माटे चौक के पास मोटघरे हार्डवेयर के खिलाफ निर्माण सामग्री सड़क पर फैलाने 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
इन पर लगा जुर्माना - धंतोली में व्यंकटेश हेवी स्टेटस पर परिसर में अस्वच्छता फैलाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। सुयोग नगर में सद्गुरु डेवलपर्स पर निर्माण सामग्री सड़क किनारे डालने पर 10 हजार रुपए, ऊंटखाना चौक में टर्निओन वीजन प्रा. लि. पर 5 हजार रुपए, नेहरू नगर जोन अंतर्गत दिघोरी में शिवालय स्कीम बीएसडब्ल्यू बिल्डिंग पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। गांधीबाग में श्रीकृष्ण प्लायवुड एंड हार्डवेयर दुकान में प्रतिबंधक प्लास्टिक मिलने पर 5 हजार रुपए, इतवारी में हिंगनकर क्लॉस स्टोर्स पर प्लास्टिक प्रतिबंधक कार्रवाई कर 5 हजार रुपए, लकड़गंज जोन में सीए रोड पर आंबेडकर चौक स्थित डॉ. मंदन मल्टीस्पेशलिट डेंटल क्लीनिक में सामान्य कचरे के साथ मेडिकल बायोवेस्ट मिलने पर 10 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया। आशी नगर जोन के रमाई नगर में राजेश भागवत पर 5 हजार रुपए, मंगलवारी जोन अंतर्गत नारा रोड पर पर्यानी एंड िबल्डर्स पर निर्माण सामग्री सड़क पर डालने व ड्रैनेज लाइन में बाधा उत्पन्न करने पर 10-10 हजार रुपए, राज नगर में सन सिटी इंफ्राटेक पर सड़क किनारे निर्माण सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
Created On :   8 Jun 2023 12:43 PM IST