मेडिकल: किसी भी पैनल को बहुमत नहीं

मेडिकल: किसी भी पैनल को बहुमत नहीं
2295 मतदाताओं में से 1800 ने किया मतदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) की ‘दी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एम्प्लॉइज क्रेडिट सोसायटी लि. के चुनाव में किसी भी पैनल को बहुमत नहीं मिला। चुनाव में चार पैनल के उम्मीदवार थे। साेसायटी के कुल 2295 मतदाताओं में से 1800 मतदाताओं ने मेडिकल के बंगला क्रमांक 8 में मतदान किया। मतपत्रों की गिनती के बाद विविध पैनल के संजय बेहाडे, सत्यवान गणवीर, ईश्वर राठोड, सायमन माडेवार, जुल्फिकार अली, आरती आत्राम, मृगेंद्रा तेले, शैलेश रामटेके, बाबा खान, अर्चना मसराम, संदीप मुरकुट विजयी हुए।

Created On :   5 July 2023 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story