- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बच्चों की आंखों में चमक, वाओ टू हाउ...
Nagpur News: बच्चों की आंखों में चमक, वाओ टू हाउ : आश्चर्य से भरा रहा साइंस वर्कशॉप

Nagpur News रमन साइंस सेंटर में आयोजित "वाओ टू हाउ' वर्कशॉप वैसी ही थी, जैसे किसी बच्चे की आंखों में चमक आ जाए और अचानक वह जिज्ञासा से पूछे "यह कैसे हुआ?' इस वर्कशॉप साइंस ने खासकर फिजिक्स को सिर्फ किताबों तक सीमित रहने वाला विषय नहीं, बल्कि मजेदार खेल और प्रयोगों के रूप में प्रस्तुत किया। इसमें विदर्भ के कई स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने सीखा कि फिजिक्स को सिद्धांतों और याद करने वाले सूत्रों की बजाय अनुभव और निरीक्षण के जरिए सिखाया जाए। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता मनीष कुमार के प्रयोगों, हास्य और ऊर्जा ने वर्कशॉप को खास बनाया। यहां हर क्षण "वाओ' भरी हैरानी को "हाउ' के वैज्ञानिक उत्तर में बदलते हुए देखा गया।
खोज की आदत विकसित करेगा : शिक्षकों ने 30-सर्कल क्रिएटिविटी गतिविधि, ध्यान केंद्रित करने वाली इंटरैक्टिव एक्सरसाइज और कक्षा में जिज्ञासा बढ़ाने के सरल उपायों पर अभ्यास किया। यहां ऊर्जा, गुरुत्वाकर्षण, दाब, ध्वनि, प्रकाश सहित कई अवधारणाएं सरल सामग्रियों और आकर्षक प्रयोगों के माध्यम से प्रदर्शित की गईं। मुख्य वक्ता कुमार ने कहा कि साइंस शिक्षा का मुख्य आधार महंगे उपकरण नहीं, बल्कि अध्यापक की रचनात्मक दृष्टि और प्रयोगात्मक दृष्टिकोण होना चाहिए। कई शिक्षकों ने इन प्रयोगों को अगली ही कक्षाओं में लागू करने की बात कही। सहभागी शिक्षकों ने बताया कि इस वर्कशॉप में मिला अनुभव विषय को सरल बनाएगा और छात्रों में ‘सोचने’ और ‘खोजने’ की आदत विकसित करेगा।
मिली नई दिशा : समापन सत्र में शिक्षकों ने कार्यशाला को अपनी शिक्षण पद्धति के लिए एक नई दिशा बताते हुए कहा कि अब कठिन अध्याय भी रोचक और सरल तरीके से पढ़ाए जा सकेंगे। प्रमाणपत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहने की घोषणा की।
Created On :   2 Dec 2025 1:58 PM IST















