- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉलर में निवेश करने पर तीन गुना लाभ...
Nagpur News: डॉलर में निवेश करने पर तीन गुना लाभ का झांसा देकर 1.98 करोड़ की ठगी

Nagpur News विदेशी मुद्रा में निवेश कर तीन गुना मुनाफा कमाने का लालच नागपुर के एक व्यक्ति को भारी पड़ा गया। साइबर ठगों ने योजनाबद्ध तरीके से उसे 1.98 करोड़ रुपए का चूना लगाया। सक्करदरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच की कमान संभाल ली है।
यह भी पढ़े -खाद की कालाबाजारी रोकने उर्वरक विभाग की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र में एक हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
यह है पूरा मामला : पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित संदीप मेश्राम से जुलाई 2025 में एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क साधा। शुरुआत में खुद को एक अंतरराष्ट्रीय निवेश फर्म से जुड़ा बताते हुए आरोपी ने पीड़ित का विश्वास जीत लिया। उसने डॉलर में निवेश करने पर तीन गुना लाभ होने का झांसा दिया। शुरुआत में छोटे निवेश पर मुनाफे का दिखावा कर पीड़ित को फंसाया गया। विश्वास इतना बढ़ गया कि मेश्राम ने धीरे-धीरे करीब 1.98 करोड़ रुपए आरोपी द्वारा दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़े -एम्स की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - आईपीएस अधिकारी की थी बेटी, मानसिक तनाव की आशंका
जब मेश्राम ने तय समय पर अपने पैसे और लाभ की मांग की, तो ठगों के फोन स्विच ऑफ हो गए। किसी भी संपर्क माध्यम पर वे नहीं मिले। ठगी का एहसास होते ही मेश्राम ने तत्काल सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह मामला आर्थिक अपराध शाखा (ईओ डब्ल्यू) के हवाले कर दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह का नेटवर्क देश के बाहर तक फैला है। साइबर फ्रॉड के ऐसे मामलों में नागपुर पुलिस के लिए यह कोई नया मामला नहीं है। हर महीने करोड़ों रुपए के ऑनलाइन घोटाले शहर में उजागर हो रहे हैं।
निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर हो रही है जालसाजी : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठग अब निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को फंसाने की नई तरकीबें अपना रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में लोग -"असली लाभ-" की लालच में अपनी बचत गंवा बैठते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले कंपनी की वैधता अवश्य जांचें और संदिग्ध लिंक या कॉल से दूर रहें। इस तरह के साइबर फ्रॉड आजकल बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़े -महाकवि भदंत अश्वघोष की जीवन गाथा रंगमंच पर जीवंत, 64वीं मराठी राज्य नाट्य स्पर्धा में दी प्रस्तुति
Created On :   14 Nov 2025 11:15 AM IST












