- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरे का प्लॉट बेचकर 11.50 लाख रुपए...
Nagpur News: दूसरे का प्लॉट बेचकर 11.50 लाख रुपए की ठगी

Nagpur News गिट्टीखदान थानांतर्गत फर्जी दस्तावेज के जरिए प्लॉट बेचने के नाम पर 11.50 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कर दी : पुलिस के अनुसार पीड़ित शिकायतकर्ता वैभव लिचड़े (28), टेकड़ी वाडी, खड़गांव रोड निवासी है। वैभव का निर्माण सामग्री का व्यवसाय हैं। आरोपियों ने मिलीभगत कर पीड़ित को विश्वास दिलाया कि, गिट्टीखदान के हजारी पहाड़ स्थित श्री साईं सेवा सहकारी गृहनिर्माण मर्यादित के ले-आउट में दो प्लॉट उनके अधिकार में हैं।
पीड़ित ने भरोसा कर दोनों प्लॉट खरीदने के लिए आरोपियों को कुल 11,50,000 रुपए का भुगतान किया। आरोपी विपुल ठाकरे (28), देव आशीष अपार्टमेंट, चिंचभवन, अक्षय भगत (34), मानेवाड़ा, बेसा, शीतल संजय मानेकर (42), त्रिमूर्ति नगर रिंग रोड और शशिकला गणेश परतेकी, राहुल नगर, नवजीवन कॉलोनी, वर्धा रोड निवासी ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कर दी।
Created On :   2 Dec 2025 1:28 PM IST















