उपलब्धि: पीडियाट्रिक्स सम्मेलन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. उदय बोधनकर को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा

पीडियाट्रिक्स सम्मेलन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. उदय बोधनकर को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा
  • बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. उदय बोधनकर को किया सम्मानित
  • कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला
  • चार दशकों की सेवाओं का सम्मान

Nagpur News. बोधगया में आयोजित पहले एशियन कांग्रेस एवं 25वें राष्ट्रीय कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स सम्मेलन में गौरवपूर्ण क्षण तब सामने आया, जब बिहार केराज्यपाल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कॉमहैड-यूके के कार्यकारी निदेशक और इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर को कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स में लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

चार दशकों की सेवाओं का सम्मान

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. बोधनकर के 40 वर्षों से अधिक समय से मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के अलावा उल्लेखनीय नेतृत्व, शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना करने के लिए दिया गया है। उनके कार्यों ने न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बाल स्वास्थ्य सेवाओं में खास प्रभाव डाला है।

गरिमामयी उपस्थिति के बीच हुआ सम्मान समारोह

सम्मान समारोह में देश के बाल स्वास्थ्य क्षेत्र में यादगान दे रही की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। अपने भाषण में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. बोधनकर के कार्यों को सराहा।


तस्वीर में बाएं से दाएं, डॉ. यशवंत पाटिल, डॉ. नीलम मोहन, डॉ. उदय बोधनकर, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डॉ. विजय जैन, डॉ. रोहित अग्रवाल

इस कार्यक्रम में अतिथि

डॉ. नीलम मोहन, नेशनल प्रेसिडेंट-इलेक्ट, IAP

डॉ. विजय कुमार जैन, मुख्य संरक्षक एवं आयोजन अध्यक्ष

डॉ. यशवंत पाटिल, चेयरपर्सन, CPC IAP

डॉ. रोहित अग्रवाल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं IAP नेता

इनके अलावा सम्मेलन में COMHAD-UK, IAP तथा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कई राष्ट्रीय व वैश्विक विशेषज्ञ, शिक्षाविद और चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


शैक्षणिक उत्कृष्टता और सहयोग का अद्भुत संगम

भारतीय अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, गया द्वारा आयोजित यह ऐतिहासिक सम्मेलन बोधगया की पावन भूमि पर वैश्विक सहयोग, शैक्षणिक उत्कृष्टता और आध्यात्मिक सौहार्द का अनूठा संगम साबित हुआ। इस मैके पर डॉ. उदय बोधनकर को सभी का आभार जताया।


Created On :   14 Nov 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story