- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा चुनाव के कारण 14, 15 और 16...
Nagpur News: मनपा चुनाव के कारण 14, 15 और 16 जनवरी की परीक्षाएं रद्द

Nagpur News नागपुर महानगरपालिका चुनाव के कारण 14, 15 और 16 जनवरी 2026 को निर्धारित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की शीतकालीन-2025 लिखित परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने इन रद्द परीक्षाओं की संशोधित समय-सारिणी भी जारी कर दी है। संशोधित समय-सारणी के अनुसार, ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही मूल समय-स्लॉट में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षा एवं मूल्यमापन मंडल के निदेशक मनीष झोडपे ने यह जानकारी दी। विद्यार्थियों से संशोधित टाइम-टेबल की जांच करने की अपील की गई है।
टाइम-टेबल के तहत निम्नलिखित पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में संशोधन किया गया है, जिसमें बीएससी (गृह विज्ञान) तीसरा सेमेस्टर (पुराना) और पांचवां सेमेस्टर, बीएससी (फोरेंसिक विज्ञान) तीसरा सेमेस्टर (पुराना) और पांचवां सेमेस्टर, बीएससी तीसरा सेमेस्टर (एनईपी एवं पुराना) तथा पांचवां सेमेस्टर, बीएससी तीसरा सेमेस्टर (सूचना प्रौद्योगिकी - पुराना) और पांचवां सेमेस्टर (सूचना प्रौद्योगिकी), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) तीसरा सेमेस्टर (पुराना) और पांचवां सेमेस्टर, बैचलर ऑफ कॉमर्स (ओबी एवं सीबीसीएस तथा पुराना) पांचवां सेमेस्टर, बीए तीसरा सेमेस्टर (एनईपी, सीबीसीएस एवं पुराना) तथा पांचवां सेमेस्टर (सीबीसीएस एवं पुराना), बीए (ग्रामीण सेवाएं) तीसरा सेमेस्टर (एनईपी एवं पुराना) और पांचवां सेमेस्टर, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) तीसरा सेमेस्टर (नया, पुराना एवं सीबीसीएस), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स तीसरा सेमेस्टर (सीबीसीएस - एनईपी) मास्टर ऑफ सोशल वर्क तीसरा सेमेस्टर (सीबीसीएस - एनईपी एवं पुराना) शामिल है।
इस संबंध में सभी प्राचार्यों, केंद्र अधिकारियों, संलग्नित महाविद्यालयों और परीक्षा केंद्रों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है तथा उन्हें विद्यार्थियों तक यह जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखने या परीक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की गई है।
Created On :   1 Jan 2026 2:39 PM IST















