- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शादी का न्यू फैशन कम्फर्ट और कल्चर,...
Nagpur News: शादी का न्यू फैशन कम्फर्ट और कल्चर, दूल्हा-दुल्हन दोनों दिखना चाहते हैं स्टाइलिश

- फैमिली के लिए भी खास फैशन
- सोशल मीडिया पर वेडिंग लुक्स
- जरूरी नहीं दिखावा करना
Nagpur News. भारत में शादियों का सीजन आते ही फैशन की दुनिया में नई रौनक छा जाती है। हर दूल्हा-दुल्हन अपने खास दिन पर सबसे अलग और आकर्षक दिखना चाहते हैं। डिजाइनर्स और ब्रांड्स भी इस मौके पर पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का ऐसा कॉम्बिनेशन पेश कर रहे हैं, जो हर किसी की पसंद के मुताबिक हो। इस बार का वेडिंग सीजन रंगों, फैब्रिक्स और एसेसरीज के नए प्रयोगों से भरा हुआ है। दुल्हनों के लिए जहां पेस्टल शेड्स और हैंडक्रॉफ्टेड लहंगे ट्रेंड में हैं, वहीं दूल्हों के लिए क्लासिक शेरवानी से लेकर फ्यूजन सूट तक कई विकल्प मौजूद हैं। परिवार भी इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि कपड़ों का चुनाव स्टाइलिश होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल और रीति-रिवाजों के अनुरूप हो। कुल मिलाकर यह वेडिंग फैशन सीजन परंपरा और आधुनिकता के सुंदर मेल का प्रतीक बन गया है।
ट्रेंडिंग लुक्स और कलर्स
स्थानीय फैशन डिजाइनर नेहा मारदा बताती हैं कि इस साल की दुल्हनों में पेस्टल, रोज गोल्ड, लैवेंडर और पीच शेड्स की खास मांग है। भारी रेड लहंगे की जगह अब हल्के और कढ़ाईदार आउटफिट्स का चलन है। लहंगे पर सीक्विन, गोटा-पट्टी, और मिरर वर्क फिर से फैशन में लौट आया है। ऑलमोस्ट डिजाइनर्स का फोकस अब ऐसे फैब्रिक पर है, जो हल्के, आरामदायक और फोटोजेनिक हों। इसके साथ ही वेलवेट, ऑर्गेंजा और रॉ सिल्क जैसे मटेरियल भी सर्दियों की शादियों के लिए पसंद किए जा रहे हैं। ज्वेलरी में पोल्की, कुंदन और टेंपल ज्वेलरी का जादू कायम है, वहीं मेकअप के लिए नेचुरल और ग्लोइंग लुक का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
ट्रेडिशनल और फ्यूजन का मेल
अब सिर्फ दुल्हन ही नहीं, दूल्हे भी अपने लुक पर उतना ही ध्यान दे रहे हैं। इस साल दूल्हों में फ्लोरल शेरवानी, असमेट्रिक बंद गला और इंडो-वेस्टर्न सूट का ट्रेंड हिट है। सिल्क, ब्रोकेड और लिनन जैसे फैब्रिक को रॉयल टच के लिए पसंद किया जा रहा है। कलर पैलेट में आइवरी, बेज, पेस्टल ग्रीन और नेवी ब्ल्यू जैसे शेड्स छाए हुए हैं। पगड़ी, जूती और ब्रूच जैसे एसेसरीज को भी व्यक्तिगत टच के साथ स्टाइल किया जा रहा है। कई डिजाइनर्स अब दूल्हे के पहनावे को दुल्हन के आउटफिट से मैच करने का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं।
फैमिली के लिए भी खास फैशन
दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार भी फैशन में पीछे नहीं हैं। फैमिली मेंबर्स अब ‘कॉलर कोऑर्डिनेशन थीम्स' को अपनाने लगे हैं। उदाहरण के लिए, दुल्हन की साइड अक्सर पिंक या लैवेंडर थीम चुनती है, जबकि दूल्हे की साइड ब्ल्यू या गोल्डन टोन पर फोकस करती है। मदर्स के लिए एम्ब्रॉयडर्ड साड़ियां और डिजाइनर अनारकली सूट ट्रेंड में हैं। भाइयों और दोस्तों के लिए नेहरू जैकेट या कोट-पैंट के साथ एथनिक ट्विस्ट लोकप्रिय हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वेडिंग लुक्स
वेडिंग फैशन में अब इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल कपड़ों की भी मांग बढ़ रही है। कई युवा कपल्स अब "रीसाइकल्ड फैब्रिक' या "ऑर्गेनिक कॉटन' से बने आउटफिट्स चुन रहे हैं। इसके रील्स भी ट्रेंडिंग में हैं। वेडिंग फोटोग्राफर शामित बताते हैं कि आज के डिजिटल युग में हर कपल चाहता है कि उनका लुक इंस्टाग्राम और रील्स पर ट्रेंड करे। इसलिए वे स्टाइलिंग से लेकर फोटो शूट तक हर डिटेल पर फोकस करते हैं। मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट भी सोशल मीडिया ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए जोड़े को रेड-कार्पेट जैसा लुक देने की कोशिश करते हैं।
कम्फर्टेबल फैशन चुना है
गायत्री उमाठे ने कहा फैशन के इस दौर में मैं चाहती हूं कि मेरा ब्राइडल लुक पारंपरिक भी लगे और ट्रेंडी भी। ऐसे में मैंने कल्चरल, लेकिन कम्फर्टेबल फैशन का विकल्प चुना है। मुझे मिनिमम ज्वेलरी और पेस्टल रंगों का ट्रेंड बहुत पसंद है। यह व्यक्तित्व को दर्शाने का एक तरीका है।
जरूरी नहीं दिखावा करना
काजल गुप्ता ने कहा शादी दो परिवारों के मिलन और खुशियों का सुंदर अवसर होती है। दिखावे की होड़ में इसका असली अर्थ कहीं खो जाता है। लोग ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में अनावश्यक खर्च कर बैठते हैं।। सादगी और भावनाओं से भरी शादी ही जीवन भर याद रहने वाली होती है।
क्लासिक के साथ मॉडर्न टच
मुकुल दीक्षित ने कहा आजकल दुल्हन के साथ दूल्हों का फैशन भी काफी विकसित हो चुका है। मैं ऐसा लिबास पसंद करता हूं, जो क्लासिक होने के साथ मॉडर्न टच भी रखे। मैं मानता हूं कि शादी का फैशन सिर्फ दिखने में अच्छा लगना नहीं, बल्कि उस दिन की भावनाओं को व्यक्त करने का भी जरिया है।
Created On :   3 Nov 2025 7:50 PM IST












