- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रागी जत्थे भाई प्रेम सिंह जी ने बीर...
Nagpur News: रागी जत्थे भाई प्रेम सिंह जी ने बीर रस में कीर्तन कर जोश भर दिया, संगत ने एक साथ मिलकर किया नाम सिमरन

- श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण कीर्तन दरबा
- प्रतिष्ठित रागी जत्थे भाई प्रेम सिंह जी तथा भाई निरवैर सिंह जी ने किया गुरु जस गायन
Nagpur News. उत्तर नागपुर स्थित दीपक नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण कीर्तन दरबार का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर हैदराबाद से पधारे प्रतिष्ठित रागी जत्थे भाई प्रेम सिंह जी तथा भाई निरवैर सिंह जी ने अपनी मधुर वाणी और बीर रस से ओतप्रोत कीर्तन द्वारा सम्पूर्ण संगत में अद्भुत जोश और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह ताक ने लंगर सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निरमल सिंह सैनी को कमेटी की ओर से सम्मानस्वरूप सिरोपा भेंट किया।
दरबार में उपस्थित संगत ने गुरबाणी की अमृत वाणी का भरपूर लाभ लिया और वातावरण गुरु स्मरण से गुंजायमान हो उठा। कीर्तन उपरांत संगत के लिए ‘गुरु का अटूट लंगर’ प्रेम और सेवा भाव के साथ वितरित किया गया, जिसमें सभी ने बड़े श्रद्धा भाव से सहभागिता की।
Created On :   2 Dec 2025 7:20 PM IST












