Nagpur News: सीट आरक्षण से दिग्गजों को लगा झटका, प्रभाग बदलने की नौबत

सीट आरक्षण से दिग्गजों को लगा झटका, प्रभाग बदलने की नौबत
  • पुणेकर, बोरकर, भोयर, घोडेस्वार भी संकट में
  • तिवारी, पांडे, कुकरेजा, कुकडे, जाधव, टांक, जुल्फेकार, कुमेरिया सुरक्षित

Nagpur News राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मनपा प्रशासन ने आगामी चुनावों को लेकर प्रभाग आरक्षण प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान शहर में 38 प्रभागों के लिए आरक्षण को ड्रा पद्धति से तय किया गया। 151 सीटों में से अन्य पिछड़ा प्रवर्ग (ओबीसी) के लिए 40, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 30 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 12 सीट आरक्षित की गई। 69 सीटें सामान्य वर्ग के लिए खुली रहेगी। 151 में से 76 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई।

मुश्किल में गुडधे : प्रभागों के आरक्षण तय होने से अनेक दिग्गजों को झटका लगा है। इसका सबसे बड़ा झटका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टक्कर देने वाले पूर्व नगरसेवक प्रफुल गुडधे को माना जा रहा है। इनके प्रभाग की तीनों सीटें अन्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई। एक एससी वर्ग के लिए तो दो सीट महिला के खेमे में गई। प्रभाग 38 शहर का अंतिम प्रभाग है। यह एकमात्र प्रभाग है, जिसमें तीन सीट है। बाकी सभी प्रभाग में चार सीट है। प्रभाग 38 की तीनों सीटें आरक्षित होने से प्रफुल गुडधे के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वे चार बार इस प्रभाग से नगरसेवक रहे हैं। उन्हें अन्य प्रभाग से लड़ने की नौबत आ गई है। इसके अलावा अनेक दिग्गजों को भी अपना प्रभाग बदलने की नौबत आ गई है।

पुणेकर भी फंसे : वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश पुणेकर के लिए भी नई प्रभाग रचना और आरक्षण से अब दूसरे वार्ड से लड़ने की नौबत आ गई है। ऐसे में अब रमेश पुणेकर को समीप के अन्य प्रभाग में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व उपमहापौर दीपराज पार्डिकर से मुकाबला करने की स्थिति आ गई है। यही हाल पूर्व परिवहन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ बाल्या बोरकर के साथ भी हुआ है। बाल्या बोरकर का वार्ड महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होने से अब पूर्व राकांपा नगरसेवक दुनेश्वर पेठे से मुकाबला करना पड़ेगा। कांग्रेस में गए छोटू भोयर की भी सीट असुरक्षित बताई गई है।

इन्हें अब नई जमीन की चुनौती : आरक्षण से कई दमदार और अनुभवी नगरसेवकों के मनपा सभागृह में पहुंचने की उम्मीद धुंधली हो गई है। अब इन नेताओं को अन्य स्थानों से अपनी दावेदारी के साथ जीतने की चुनौती है। प्रभाग आरक्षण की प्रक्रिया में सभी प्रमुख दलों के दिग्गजों की स्थिति खराब हो गई है। इन प्रमुख नेताओं में प्रभाग क्रमांक 6 में बसपा के जितेंद्र घोडेश्वर और संजय बुरेवार, प्रभाग क्रमांक 12 में कांग्रेस के हरीश ग्वालबंशी और प्रभाग क्रमांक 20 रमेश पुणेकर के अलावा भाजपा के प्रमोद करौती, विजय चुटेले, प्रभाग क्रमंाक 19 संजय बालपांडे, प्रभाग क्रमंाक 23 में नरेंद्र उर्फ बाल्या बोरकर, प्रभाग क्रमंाक 29 भगवान मेंढे, प्रभाग क्रमंक 30 में नागेश सहारे, अभय गोटेकर, प्रभाग क्रमांक 33 वंदना भगत, प्रभाग क्रमांक 34 राजेंद्र सोनकुसरे, प्रभाग क्रमांक 36 में मीनाक्षी तेलगोटे, लहुकुमार बेहाटी और प्रभाग क्रमांक 37 प्रमोद तभाने का समावेश है।

प्रभाग में ये रहे सुरक्षित | प्रभाग आरक्षण में दिग्गजों को झटका लगने के साथ अनेक दिग्गज सुरक्षित रहे। भाजपा के दयाशंकर तिवारी, धर्मपाल मेश्राम, बंटी कुकडे, विक्की कुकरेजा, प्रवीण भिसीकर, महेंद्र धनविजय, संदीप जाधव, भूषण शिंगणे, परिणिता फुके, दिव्या धुरडे, प्रगति पाटील, वर्षा ठाकरे, प्रदीप पोहाणे, चेतना टांक, अविनाश ठाकरे, पिंटू झलके की सीट सुरक्षित रही। उनके लिए प्रभाग में मैदान साफ है। वे अपनी परंपराग सीट से लड़ सकेंगे। राकांपा अजित गुट की नेता आभा पांडे के प्रभाग की दो सीटें महिला आरक्षित हुई। वे भी अपने प्रभाग से चुनौती दे सकेंगी। तानाजी वनवे की भी सीट सुरक्षित बताई गई। कांग्रेस से मनोज गावंडे, नितिन साठवणे, पुरुषोत्तम हजारे, संदीप सहारे, जीशान मुमताज, जुल्फेकार भुट्‌टो भी सीटों के सुरक्षित होने से चिंतामुक्त बताए जा रहे हैं। शिवसेना से किशोर कुमेरिया का भी किला कायम है। बसपा से वंदना चांदेकर, मंगला लांजेवार की भी सीट बरकरार है।

17 से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति | मंगलवार को सुरेश भट सभागृह में प्रभागों का ड्रा पद्धति से आरक्षण िनकाला गया। सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया दोपहर तक चली। इसका ऑनलाइन भी प्रसारण हुआ। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी की प्रमुख उपस्थिति में अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, वैष्णवी बी, निर्वाचन कक्ष प्रमुख एवं उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, सहायक आयुक्त नरेन्द्र बावनकर, श्याम कापसे समेत अन्य अधिकारी ने यह प्रकिया पूरी की। 17 नवंबर को प्रभाग आरक्षण का मसौदा जारी किया जाएगा। 17 से 24 तक नागरिक अपनी आपत्ति और सूचना मनपा मुख्यालय, मनपा निर्वाचन कार्यालय या संबंधित जोन कार्यालय में दर्ज करा सकेंगे।


Created On :   12 Nov 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story