Nagpur News: शिक्षा की नई राह : अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी ले सकेंगे उच्च शिक्षा

शिक्षा की नई राह : अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी ले सकेंगे उच्च शिक्षा
‘सर शांतीलालजी बडजाते स्मृति छात्रवृत्ति – 2025’ की घोषणा

Nagpur News शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को नई दिशा देने वाली शक्ति है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए शांतीलाल बडजाते चैरिटेबल ट्रस्ट, नागपुर ने ‘सर शांतीलालजी बडजाते स्मृति छात्रवृत्ति – 2025’ की घोषणा की है। यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है, जो सीमित आर्थिक साधनों के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं।

इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करना नहीं, बल्कि उन विद्यार्थियों को प्रेरित करना है जो कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा के प्रति समर्पित हैं और अपने भविष्य को स्वयं संवारना चाहते हैं। ट्रस्ट का मानना है कि सच्ची प्रतिभा को केवल अवसर और समर्थन की आवश्यकता होती है। इसी भावना के साथ यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन का माध्यम बनेगी।

ट्रस्ट के अनुसार, पात्र विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र केवल आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और समाज के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2025 रखी गई है। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी और आवेदन हेतु आशीष कांडलकर (कंप्यूटर विज्ञान विभाग), एस. बी. जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, काटोल रोड, नागपुर से संपर्क कर सकते हैं।

पात्रता के नियम :

अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 6,00,000 (छह लाख रुपये) से कम होनी चाहिए।

यह छात्रवृत्ति केवल जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

नागपुर क्षेत्र के किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।


Created On :   12 Nov 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story