- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सिंगल नहीं, अब क्लब में खरीदने...
Nagpur News: सिंगल नहीं, अब क्लब में खरीदने होंगे रेत घाट , कल से शुरू होगी नीलामी प्रक्रिया

Nagpur News नागपुर जिले के 23 रेत घाटों की सोमवार 3 नवंबर से नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार को तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि मंगलवार को नीलामी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 23 रेत घाट में सावनेर सब-डिवीजन के 6, मौदा सब डिवीजन के 9 और रामटेक सब डिवीजन के 8 रेत घाट हैं। फिलहाल नई रेत पॉलिसी ने छोटे ठेकेदारों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। पहले एक-एक रेत घाट के लिए अलग-अलग बोली लगती थी। किन्तु नई रेत पॉलिसी अनुसार अब सब-डिवीजन स्तर के सभी रेत घाट एक साथ नीलाम होंगे।
नेताओं की अपनी-अपनी चालें : विशेष यह कि इसमें भी ठेकेदारों के लिए सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए और वार्षिक 40 लाख रुपए का आयकर भुगतान की अनिवार्य शर्त जोड़ दी गई है। इन नियमों के कारण अब छोटे ठेकेदार बाहर होकर बड़े ठेकेदारों का बोलबाला हो गया है। ऐसे में अब नेताओं ने अपने-अपने ग्रुप बनाकर उन्हें नीलामी प्रक्रिया में उतारना शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में नागपुर और इससे जुड़े जिलों के बड़े नेताओं के अलग-अलग ग्रुप उतरने की चर्चा है। नागपुर के एक बड़े नेता ने ब्रह्मपुरी के एक ठेकेदार को सामने कर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। दूसरे ग्रुप में कुछ विधायक सहित भंडारा और गोंदिया के नेताओं का समावेश है, तीसरे ग्रुप में आपराधिक किस्म के लोगों का बताया जा रहा है, जिसने अन्य नामों को सामने कर इस प्रक्रिया में उतरने की शुरूआत कर दी है।
यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्कार संपन्न, शिक्षकों और अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी शामिल
मध्य प्रदेश के लोगों के भी नाम : बताया गया कि एक और बड़े नेता के करीबी ने इसमें प्रक्रिया में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन उसे अगली बार एडजस्टमेंट करने का भरोसा दिलाकर शांत किया गया है। फिलहाल अब तक 57 लोगों के इस नीलामी प्रक्रिया के लिए पंजीकृत होने की जानकारी है। इसमें कई नाम नागपुर के बाहर से बताए जा रहे हैं। ब्रह्मपुरी के अलावा, भंडारा, गोंदिया, भोपाल, बालाघाट, छिंदवाड़ा से कई नाम इसमें देखे जा रहे हैं। नई पॉलिसी के कारण स्थानीय छोटे ठेकेदार ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि नेताओं और बड़े ठेकेदारों को शामिल करने के लिए नई पॉलिसी में ऐसी शर्ते जोड़ी गई है, जिससे छोटे इसमें शामिल न हो पाए।
16 रेत घाट दूसरे चरण में नीलाम : 23 रेत घाट पहले चरण में मंगलवार को नीलाम किए जाएंगे। इसकी अपसेट प्राइस 8 करोड़ 44 लाख रुपये है। दूसरे चरण में 16 रेत घाट नीलाम किए जाएंगे। इसे अब तक पर्यावरण की मंजूरी मिलनी बाकी है। -अनिल दौड़, जिला खनिकर्म अधिकारी, नागपुर
Created On :   2 Nov 2025 7:44 PM IST














