- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्राकृतिक संसाधन मानव जगत की विरासत...
प्राकृतिक संसाधन मानव जगत की विरासत हैं : डॉ राठौड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर । प्राकृतिक संसाधन मानव जगत की विरासत है तथा इनके संवर्धन के प्रति जागरुकता बेहद जरुरी है। विशेषकर पानी और मिट्टी के बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। इंटैक नागपुर चैप्टर की संयोजक डॉ. मधुरा राठौड़ ने किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मिहान में इंटैक हेरिटेज क्लब की स्थापना के अवसर पर वे बोल रहे थे।
उत्साहपूर्वक लें भाग : प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरुकता के लिए -"अवर हेरिटेज इज अवर हेरिटेन्स-" इस थीम पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, मिहान में इंटैक-हेरिटेज क्लब का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में इंटैक नागपुर चैप्टर की संयोजक डॉ. मधुरा राठौड़ और और धातुकर्म और पदार्थ विज्ञान विभाग के डॉ अविष्कर राठौड़ प्रमुखता से उपस्थित थे। डॉ. मधुरा राठौड़ ने छात्रों को प्राकृतिक विरासत के महत्व के बारे में बताया और उन्हें हेरिटेज क्लब की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।
समाधान खोजने की सलाह : उन्होंने विश्व में पानी और मिट्टी के संकट पर चिंता जताई तथा इसके समाधान खोजने की सलाह दी। डॉ. अविष्कर ने वीएनआईटी के विशेषज्ञों से पदार्थ के उपयोग को लेकर ज्ञान प्राप्त करने की सलाह विद्यार्थियों को दी। इस अवसर पर इनटैक-हेरिटेज क्लब के सदस्यों को बैज प्रदान किए गए। आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों ने इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हेरिटेज क्लब की प्रभारी अनुराधा घाटे ने किया। आभार प्रदर्शन कविता अय्यर ने किया।
Created On :   8 Aug 2023 2:31 PM IST