दरकार - कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माण के लिए प्राधिकरण की मंजूरी जरूरी

दरकार - कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माण के लिए प्राधिकरण की मंजूरी जरूरी
  • 55 करोड़ की निविदाएं प्राप्त हुईं
  • मंजूरी के बाद निकलेगा वर्क ऑर्डर
  • प्राधिकरण की मंजूरी जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 11 साल पहले 2012 में प्रस्तावित कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण जल्द ही शुरू होनेवाला है। निर्माण के अंतिम पेंच को सुलझाने के लिए नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी मुख्यालय मुंबई में जाएंगे। निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ रुपए की निविदाएं प्राप्त हुई हैं। स्थानीय स्तर पर 50 करोड़ तक के काम के लिए मुख्यालय की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती। इससे अधिक की निविदाएं होने पर वर्क ऑर्डर निकालने से पहले मुख्यालय की मंजूरी लेना जरूरी है।

बरसों से उलझे कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माण की कागजी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इसके सारे पेंच सुलझ गए हैं। अब एक अंतिम कागजी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माण की जिम्मेदारी एनएमआरडीए को सौंपी गई है। सरकार की तरफ से इसके निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) दिए गए। मेडिकल ने यह राशि एनएमआरडीए को सौंप दी है। एनएमआरडीए ने निर्माण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पूरी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया के दौरान 55 करोड़ रुपए की निविदाएं प्राप्त हुई हैं। 50 करोड़ रुपए से अधिक की निविदाएं होने से वर्क ऑर्डर निकालने से पहले प्राधिकरण मुख्यालय की मंजूरी जरूरी है। मंजूरी के लिए तैयार दस्तावेज लेकर एनएमआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी प्राधिकरण मुख्यालय जाएंगे। अगले हफ्ते यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके दो-तीन दिन बाद प्राप्त निविदाओं के आधार पर वर्क ऑर्डर निकाला जाएगा। वर्क ऑर्डर के बाद निर्माण की शर्तों के साथ काम शुरू होगा।

एक-दो महीने में होगा काम शुरू

मेडिकल की महत्वाकांक्षी योजना कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माण के प्रस्ताव को पहली बार 2012 में मंजूरी दी गई थी। अलग-अलग पेंच के चलते इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया। 2019 में 76.10 करोड़ रुपए की मंजूरी के साथ इस योजना के निर्माण में फिर से हलचल शुरू हुई, लेकिन निधि के अभाव में इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया। बीते अप्रैल महीने में इसके निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 20 करोड़ रुपए मिले हैं। मेडिकल प्रशासन ने यह राशि एनएमआरडीए को दी है। अब इसके निर्माण की जिम्मेदारी एनएमआरडीए की है। इस वर्ष अगस्त या सितंबर महीने से काम शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो डेढ़ साल में यानी मार्च 2025 तक कैंसर इंस्टीट्यूट बनकर तैयार होने का अनुमान है। कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 3 मंजिला इमारत तैयार करने का प्रस्ताव है, जिसमें 4 वार्ड, दो ऑपरेशन थिएटर और 3 आईसीयू होंगे। साथ ही 3 कोबाल्ट मशीन और एक लिनियर एक्सलरेटर मशीन की सुविधा होगी। इसके साथ ही यहां विद्यार्थियों के लिए कैंसर रोग से संबंधित पाठ्यक्रम शिक्षा की सुविधा होगी।

Created On :   15 July 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story