केन्द्रीय मंत्री गडकरी को धमकी प्रकरण, एनआईए ने नागपुर पुलिस को भेजा पत्र

केन्द्रीय मंत्री गडकरी को धमकी प्रकरण, एनआईए ने नागपुर पुलिस को भेजा पत्र
आरोपी नागपुर जेल में

डिजिटल डेस्क, नागपुर । भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को धमकी देकर पहले 100 करोड़ और दोबारा 10 करोड़ की फिरौती मांगने के प्रकरण को अब और तेज गति मिलने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी देने के प्रकरण के बारे में एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने हाल ही में नागपुर पुलिस को पत्र भेजकर इस प्रकरण के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के अनुसार नितीन गडकरी को धमकी देने के प्रकरण की अब तक की गई जांच रिपोर्ट एनआईए को दी जाएगी। एनआईए उस रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद इस प्रकरण की आगे की जांच जल्द शुरू कर सकती है। गौरतलब है कि जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को धमकी देने के मामले में नागपुर पुलिस ने बेलगांव जेल से गिरफ्तार कर नागपुर लाया है। आरोपी जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा इस समय नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद है।

बंगलुरु में भी दर्ज है मामला : इस प्रकरण को लेकर शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार काफी गंभीर बने हुए थे। उनकी पहल पर ही केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकाने वाला आरोपी जयेश पुजारी को बेलगांव जेल से गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया। आरोपी जयेश पुजारी व उसके साथियों पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बंगलुरु में भी अपराध दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जयेश को संभवत: दो दिन के अंदर मध्यवर्ती कारागृह से एनआईए की टीम उसे हिरासत में लेने वाली है।

धंतोली थाने में यूएपीए का मामला दर्ज : जयेश पुजारी ऊर्फ सलीम शाहिर बेलगांव जेल में बंद रहने के दौरान दाऊद इब्राहिम गैंग के दो सदस्यों के संपर्क में आया। उसके बाद उसने दाऊद गैंग, अल-कायदा, पीएफआई आैर लष्कर-ए-तैएबा के मार्फत आसाम में शस्त्र चलाने आैर बम बनाने का प्रशिक्षण लिया। इसके बारे में पता चलने पर नागपुर पुलिस ने आरोपी जयेश पर यूएपीए (अनलॉफुल एक्टबिटीज प्रिवेंशन एक्ट) के तहत धंतोली थाने में मामला दर्ज किया। नागपुर पुलिस की जांच पूरी होने के बाद जयेश पुजारी को नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद रखा गया है। नागपुर पुलिस ने जयेश को कब्जे में लेने के लिए एनआईए कार्यालय से पत्र व्यवहार किया गया था। इसके चलते मुंबई एनआईए की टीम जयेश पुजारी की अब जांच शुरू करनेवाली है।

नागपुर पुलिस की जांच में आया था आतंकी कनेक्शन सामने : जयेश पुजारी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन करके पहले 100 करोड़ और दोबारा 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। जांच में पुलिस को जयेश के आतंकी कनेक्शन के बारे में पता चला। कर्नाटक की बेलगांव जेल में दाउद गैंग के सदस्य माडरुल युसूफ आैर राशिद मलबारी, पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन का सचिव अफसर पाशा ने जयेश का फिरौती मांगने के लिए उपयोग किया। इसके चलते ही जयेश और उसके साथियों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त निलेश पालवे इस प्रकरण की गहन जांच पडताल की। जयेश के संपर्क में रहने वाले लोगों का बयान उन्होंने दर्ज किया है।

Created On :   9 May 2023 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story