- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के लिए...
आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के लिए जनसहयोग की आवश्यकता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सार्वजनिक जीवन में समाजसेवा में योगदान का आह्वान करते हुए केंद्रीय सड़क परिहवन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के लिए जनसहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान में जो चल रहा है, वह केवल सत्ता की राजनीति है, जनप्रतिनिधियों को समाजसेवा में अधिक योगदान देना चाहिए। आदिवासियों के शैक्षणिक, आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी विकास के कार्यों पर बल देते हुए गडकरी ने कहा कि विदर्भ में एकलव्य एकल विद्यालय के माध्यम से सामाजिक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए लोगों ने आर्थिक सहयोग देना चाहिए। शुक्रवार को वर्धा मार्ग स्थित अपने आवास पर गडकरी ने पत्रकार वार्ता में चर्चा की।
जरूरतमंद का सहयोग करें : लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था की ओर से महर्षि व्यास सभागृह रेशमबाग मेें शिक्षक व पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी देते हुए गडकरी ने कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्ग को पहली प्राथमिकता के साथ सहयोग देने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण वर्ग में 1140 प्रशिक्षणार्थी हैं, इनमें 1016 शिक्षक व 124 पर्यवेक्षक हैं। 27 अगस्त की शाम को 6 बजे प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह होगा। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता नितीन गडकरी करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, अंजनगांव सुर्जी देवनाथ पीठ के जीतेंद्रनाथ महाराज उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता में राजीव हड़प, अतुल मोहरीर, धनंजय बापट, सुधीर दिवे, सीडी मायी उपस्थित थे।
एम्स में भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी : कमाल चौक में स्वास्थ्य सेवा संबंधी भवन तैयार किया जाएगा। उसमें एमआरआई, पैथोलॉजी, डाइलिसिस की सुविधा होगी। जैविक दवा दुकान रहेगी। गडकरी ने बताया कि सिकलसेल व थैलेसीमिया प्रभावितों की सेवा के िलए एम्स अस्पताल में भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आदिवासी क्षेत्र में वस्त्र दान का आह्वान भी गडकरी ने किया। गडकरी ने कहा कि मनपा शाला की गुणवत्ता बढ़ी है। जिला परिषद की शालाओं की गुणवता के लिए प्रस्ताव मिलने पर एकल विद्यालय सहयोग करेगा।
Created On :   26 Aug 2023 3:48 PM IST