- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब सफाईकर्मी व कचरा बीनने वालों को...
अब सफाईकर्मी व कचरा बीनने वालों को पहचान पत्र रखना जरूरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में रात में सफाई का काम करने वाले सफाईकर्मियों व कचरा बीनने वालों को अब अपने साथ पहचान पत्र रखना जरूरी होगा। रात में पुलिस गश्तीदल उनके पहचान-पत्र की जांच करेगी। गश्तीदल संतुष्ट नहीं होने पर उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर सकता है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।
थानेदारों को सतर्क रहने का निर्देश
आयुक्त के अनुसार देर रात सड़कों पर सफाईकर्मी या कचरा बीनने वालों से उनके बारे में पूछताछ की जाए और और उनके पहचान पत्र की जांच भी करें। हाल ही में पांचपावली थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही गिरोह पकड़ा गया, जो रात में सफाईकर्मी व कचरा बीनने वाले बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है, जिसमें 4 महिलाएं हैं। पुलिस आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेकर उक्त निर्देश दिया है। पुलिस विभाग के आला अफसर चाहते हैं कि, रात में सफाईकर्मी या कचरा बीनने वाले बनकर घूमने वालों धरपकड़ की जा सके। इस बारे में थानेदारों को सतर्क रहकर कार्य करने के लिए कहा गया है।
Created On :   5 July 2023 12:04 PM IST