वन्यजीव: गोरेवाड़ा जू में आये जयपुर से लकड़बग्घे व भेडिया , 2 बाघों की रवानगी

गोरेवाड़ा जू में आये जयपुर से लकड़बग्घे व भेडिया , 2 बाघों की रवानगी
  • नए वन्यजीवों को किया गया क्वारेंटाइन
  • फिलहाल लकडबग्घा व भेड़ियों को रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं

निज संवाददाता, नागपुर। गोरेवाड़ा जू व सफारी के घुमने जानेवालों को अब यहां लकडबग्घा व भेडिया भी देखने मिलनेवाले हैं। जयपुर से गोरेवाड़ा में 2 लकडबग्घे, 2 भेड़िये व 1 भालू को लाया गया है। जिन्हें अभी क्वारेंटाइन किया गया है। इसके बदले में गोरेवाड़ा से दो बाघों की रवानगी की गई है। बता दें, कि गोरेवाड़ा में बचाव कर लाये बाघों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। जिसके कारण प्रशासन वन्यजीवों का आदान-प्रदान कर रहा है। आने वाले समय में और भी वन्यजीवों को यहां लाया जाने वाला है। जोकि अभी तक जू में नहीं है।

वर्षों पहले नागपुर के नजदीक गोरेवाड़ा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का जू बनाया गया है। इसके जू में इंडियन सफारी बनाने के साथ आनेवाले समय में आफ्रीकण सफारी भी बनाई जानेवाली है। अभी यहां एक इंडियन सफारी ही शुरू की है। कुल चार हिस्सों में इस सफारी को बांटा गया है। एक तरफ बाघ, दुसरी तरफ, भालू व तीसरी तरफ शाकाहारी वन्यजीवों को रखा हैं। सैकड़ों हेक्टर में फैले इस परिसर में एसी व नॉन एसी बसों में पर्यटकों को इनके बीच घुमाया जाता है। यह अनुभव ऐसा होता है, मानो जंगल की सैर कर रहे हैं। इस सैर के दौरान ही आपको बाघ, भालू व अन्य वन्यजीव देखने मिलते हैं। अभी तक यहां विभिन्न प्रजाति के वन्यजीव नहीं थे। लेकिन अब दिन ब दिन यहां नये नये वन्यजीव लाये जा रहे हैं। लेकिन अब यहां विभिन्न प्रजाति के वन्यजीवों को लाया जा रहा है। इसी सप्ताह में यहां जयपुर के नाहरगड़ बायोलॉजिकल पार्क से 2 लकडबग्घा, 2 भेडिया व एक भालू को लाया है। जिन्हें अब यहां रखा जानेवाला है। यह हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहने वाले हैं।

वॉकिंग ट्रेल में रहेंगे लकड़बग्घे : वर्तमान स्थिति में यहां बनाई सफारी में चार ही सफारी होने से लकडबग्घा व भेड़ियों को रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन्हें फिलहाल वॉकिग ट्रेल में रखा जानेवाला है। यह एक ऐसे ट्रैक है, जिसके दोनों तरफ पारदर्शी एन्क्लोजर में वन्यजीवों को रखा जानेवाला है। अभी तक यहां एनाकोंडा से लेकर विभिन्न प्रजाति के वन्यजीवों को रखा गया है। जल्द ही वॉकींग ट्रेल को आम लोगों के लिए खोला भी जानेवाला है।

Created On :   10 Aug 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story