- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने...
मामला दर्ज: छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्त से बातचीत बंद करने वाली छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उसे परेशान करने वाले आरोपी प्रयास सुके (23) को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
परिजनों के कहने पर बातचीत बंद की : पुलिस के अनुसार हुड़केश्वर क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा की प्रयास सुके, गगनदीप सोसाइटी, ओमकार नगर, अजनी से जनवरी से 15 सितंबर के बीच इंस्टाग्राम पर पहचान हुई। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। धीरे-धीरे दोनों मोबाइल पर बात करने लगे। एक-दूसरे से चैटिंग करने लगे थे। इस बारे में परिजनों को पता चलने पर उन्होंने छात्रा को समझाया, तो उसने प्रयास सुके से बातचीत करना बंद कर दी।
...तो आरोपी ने दूसरी आईडी बना ली : आरोपी इस बात को लेकर चिढ़ गया और वह छात्रा को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा, तो छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया, लेकिन आरोपी दूसरी आईडी बनाकर उसे फिर वैसे ही मैसेज भेजने लगा। यह बात छात्रा ने परिजनों को बताई, तब आरोपी प्रयास सुके के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में शिकायत की गई। उपनिरीक्षक वाकडे ने आरोपी पर धारा 354(एस) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हुडकेश्वर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि, इस मामले मंे छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है, जबकि पीड़िता 17 वर्षीय छात्रा है। ऐसे मामले में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाता है।
Created On :   20 Sept 2023 1:06 PM IST