- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुरानी रॉयल्टी पर कर रहे थे रेत की...
कार्रवाई: पुरानी रॉयल्टी पर कर रहे थे रेत की तस्करी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुरानी रॉयल्टी पर रेत की तस्करी करने का पर्दाफाश हुआ है। बेलतरोड़ी पुलिस ने ट्रक मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से रेत और ट्रक जब्त किया गया है। आरोपी ट्रक मालिक रितेश हटवार (35), पांचगांव, ट्रक चालक तुषार बारसेजी नेवारे (23) और क्लिनर आकाश शंकर नेवारे (23), दोनों उमरेड तहसील के सुरगांव निवासी हैं।
विभाग की मिलीभगत की आशंका
बेलतरोड़ी पुलिस थाने के टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, आरोपी पुरानी रॉयल्टी पर रेत की तस्करी करते हैं। गुरुवार को पुलिस ने जाल बिछाया और रेत से भरा ट्रक (एम.एच.-40-बी.एफ.-6889) पकड़ा। ट्रक में लगभग छह ब्रॉस रेत थी। रॉयल्टी की पड़ताल करने पर उसमें पुरानी तारीख लिखी मिली और ट्रक का नंबर भी दूसरा लिखा हुआ था। पुरानी रॉयल्टी के माध्यम से आरोपी प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहे थे। इस प्रकरण में संबंधित विभाग के कुछ लोगों की भी िमलीभगत होने की आशंका है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तुषार और आकाश को िगरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से ट्रक और रेत सहित कुल 25 लाख 21 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है।
Created On :   30 Sept 2023 11:16 AM IST