कार्रवाई: 7 अक्टूबर से फिर चलेगा तोड़ूदस्ते का बुलडोजर

7 अक्टूबर से फिर चलेगा तोड़ूदस्ते का बुलडोजर
4 माह से नहीं हुई अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर मेंं व्याप्त अतिक्रमण का सफाया करने के लिए नागपुर महानगर पालिका के अतिक्रमण उन्मूलन विभाग में अब तक अनेक शिकायतें, निवेदन दर्ज हैं। वर्षाकाल का हवाला देते हुए पिछले तकरीबन 4 माह से अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों द्वारा 30 सितंबर के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था। कुछ अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए। बावजूद इसके कई इलाकों में अतिक्रमण बरकरार है। वस्तुस्थिति को देखते हुए अतिक्रमण उन्मूलन विभाग के अधिकारियों ने 7 अक्टूबर से शहर में कार्रवाई का निर्णय लिया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 7 अक्टूबर को कुछ इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शिकस्त इमारतों व अवैध निर्माण को भी हटाया जाएगा।

Created On :   4 Oct 2023 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story