- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुपारी जब्ती मामला: जांच तो दूर,...
विडंबना: सुपारी जब्ती मामला: जांच तो दूर, गोदाम तक भी नहीं पहुंचा एफडीए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज के स्मॉल फैक्ट्री एरिया में शनिवार को लकड़गंज पुलिस की एक टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में करीब 600 बोरी सुपारी जब्त की गई। सोमवार को लकड़गंज पुलिस एफडीए के अधिकारियों के आने का इंतजार करती रही, लेकिन कोई भी अधिकारी उस गोदाम में भरी पड़ी सुपारियों की बोरियों की जांच करने नहीं आया।
एफडीए ने भेजा पत्र पुलिस के अनुसार लकड़गंज पुलिस ने गोदाम पर छापेमारी के बाद एफडीए के अधिकारियों को सूचना दे दी थी। सोमवार को एफडीए अधिकारी गोदाम में जमा सुपारी की बोरियों की जांच करने नहीं पहुंचे थे। सुपारी व्यापारी एफडीए अधिकारियों के नहीं आने पर काफी खुश नजर आ रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एफडीए की ओर से लकड़गंज पुलिस को पत्र भेजा गया है, उस पत्र में इस बात का जिक्र है कि वह इतनी सारी बोरियां चेक नहीं कर सकते हैं। पुलिस को सलाह दी गई है कि वह उन बोरियों को निकालकर रखें, जिसमें सड़ी सुपारी होने की संभावना उन्हें नजर आती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एफडीए के अधिकारी बोरियों की जांच करना तो छोड़िए, वह गोदाम तक भी देखने नहीं पहुंचे, जहां पर 600 बोरियां जब्त कर रखी गई हैं
कैसे रुकेगी मिलावट : नागरिकों का सवाल है कि यह कैसा तालमेल है। पुलिस और एफडीए के बीच में ऐसे में मिलावटखोरी को कैसे रोका जा सकेगा। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर गोदाम में छापा मारा। गोदाम के अंदर कई बोरियों में सड़ी सुपारी छापेमारी करने वाली पुलिस टीम ने देखा, लेकिन एफडीए के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लिए कि हम इतनी बोरियों की जांच नहीं कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़गंज पुलिस को एफडीए की ओर से पत्र भेजा गया है कि वे इतनी सारी बोरियों की जांच नहीं कर सकते हैं। पुलिस उन बोरियों को बाहर निकालकर रखवाए, जिसमें सड़ी सुपारियां भरी हैं।
Created On :   26 Sept 2023 12:04 PM IST