गोरेवाड़ा में श्वान की आक्रामकता व तेंदुए की दहशत

गोरेवाड़ा में श्वान की आक्रामकता व तेंदुए की दहशत
सुरक्षा दीवार के ऊपर बैठने लगा है तेंदुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक ओर मादा तेंदुआ की दहशत से गोरेवाड़ा और पेटासुर के निवासियों में भय व्याप्त है, जो अपने बच्चों की निगरानी में इन इलाक़ों से लगी सुरक्षा दीवार से बाहर आ जा रहा है। गत दिनों में वह सुरक्षा दीवार पर बैठ कर अपना शिकार लेकर उसे खाते हुए बहुत से लोगों ने देखा भी है। लेकिन उन्हें भय है कि आज नहीं तो कल उसके कदम बस्ती की ओर उठ सकते हैं जिससे राहगीरों और निवासियों की जान को खतरा हो सकता है।

ऐसे बचा जा सकता है तेंदुए के खतरे से : वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आवारा श्वानों ने झील परिसर में हिरन का शिकार भी किया है, ऐसे पूर्व में भी कई बार हो चुका है। यहां घूमने वालों पर श्वानों का आक्रमण भी जानलेवा साबित हो सकता है। अतः गोरेवाड़ा जंगल ट्रैकर्स और जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सेक्रटरी डॉ. एम ए रशीद ने इस पर अविलंब समाधान का आग्रह किया है। ताकि किसी भी प्रकार के हमलों से परिसर में घूमने वाले आहत न हो सकें और उन्हें सुरक्षा मिल सके। बस्ती से लगी बाउंड्री वॉल को ऊंचा कर उस पर जाली लगाकर तेंदुआ के खतरे से लोगों को बचाया जा सकता है।

Created On :   10 Aug 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story